BPSC Calendar 2025: बीपीएससी ने इस साल होने वाली भर्तियों के लिए एग्जाम कैलेंडर किया जारी, यहां से चेक करें डिटेल
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से राज्य में आयोजित की जाने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए एग्जाम कैलेंडर (BPSC Exam Calendar 2025) जारी कर दिया गया है। इसमें भर्ती की परीक्षा तिथियों के साथ ही पदों की जानकारी भी दी गई है। अभ्यर्थी इस एग्जाम कैलेंडर के अनुसार ही अपनी भर्ती तैयारियों को आगे बढ़ा सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न भर्ती एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। बीपीएससी की ओर से इस वर्ष होने वाली विभिन्न परीक्षा का वार्षिक कार्यक्रम (BPSC Exam Calendar 2025-26) जारी कर दिया गया है। एग्जाम कैलेंडर बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है जिसमें कुल 22 भर्तियों की डिटेल दी गई है।
बीपीएससी एग्जाम डेट 2025
- बीपीएससी की ओर एग्जाम कैलेंडर भर्तियों के पदों के साथ प्रीलिम एवं मेंस एग्जाम की डेट की जानकारी भी दी गई है। अभ्यर्थी सभी भर्तियों की तिथियों की जानकारी यहां से चेक कर सकते हैं।
- इंटीग्रेटेड 70th CCE (2035 पद): मुख्य परीक्षा- 25, 26, 28, 29, 30 अप्रैल 2025
- असिस्टेंट प्रोफेसर फिजिक्स (59 पद): भर्ती कम्प्लीट होने की तिथि-13 अप्रैल 2025
- राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोगों में न्यायिक सदस्य, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अंतर्गत जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोगों में अध्यक्ष/सदस्य (57 पद): प्रीलिम एग्जाम - 3 से 5 मई 2025
- असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (41 पद): प्रीलिम एग्जाम- 13 जुलाई 2025
- लोअर डिवीजन क्लर्क: एग्जाम डेट (26 पद)- 20 जुलाई 2025
- खनिज विकास अधिकारी (15 पद): 9 एवं 10 अगस्त 2025
- सहायक वन संरक्षक (12 पद): परीक्षा तिथि- 07 सितंबर 2025 से 09 सितंबर 2025
- सहायक राजस्व एवं लेखा अधिकारी (285 पद): 27 जुलाई 2025
- सहायक अभियंता संयुक्त परीक्षा (568 पद): परीक्षा तिथि 21 जून 2025 से 23 जून 2025
- जिला सांख्यिकी अधिकारी (47 पद): परीक्षा तिथि 03 अगस्त 2025
- सहायक नगरीय कल्याण एवं पंजीयन अधिकारी: 285 पद (एग्जाम डेट्स बाद में घोषित होंगी)
सभी अभ्यर्थियों को बता दें कि बीपीएससी की ओर से एग्जाम कैलेंडर में कुछ भर्तियों के लिए केवल पदों की संख्या दी गई है। प्रीलिम एग्जाम एवं मेंस एग्जाम की डेट्स की घोषणा बाद में की जाएगी। लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को समय समय पर वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
पीडीएफ कैसे करें डाउनलोड
बीपीएससी एग्जाम कैलेंडर पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। वेबसाइट के होम पेज पर एग्जाम कैलेंडर से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद स्क्रीन पर एग्जाम कैलेंडर ओपन हो जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर लें। बीपीएससी भर्तियों की तैयारी में लगे अभ्यर्थी इन्हीं डेट्स को ध्यान में रखकर अपनी तैयारियों को तेज कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।