Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    BPSC Bihar 67th PT Result 2022: बिहार 67वीं पीटी के नतीजे घोषित, ये 11607 उम्मीदवार 29 दिसंबर से देंगे मेंस

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Fri, 18 Nov 2022 07:57 AM (IST)

    BPSC Bihar 67th PT Result 2022 Declared बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 67वीं पीटी रिजल्ट की घोषणा पूर्व निर्धारित तारीख 14 नवंबर की बजाय 17 नवंबर को करते हुए कुल 11607 उम्मीदवारों को 29 दिसंबर से प्रस्तावित मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया है।

    Hero Image
    बीपीएससी 67वीं पीटी रिजल्ट 2022 में सफल 11607 उम्मीदवारों के रोल नंबर आयोग की वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर देखें।

    एजुकेशन डेस्क। BPSC Bihar 67th PT Result 2022 Declared: बिहार राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग द्वारा बीपीएससी बिहार 67वीं पीटी रिजल्ट 2022 की घोषणा वीरवार, 17 नवंबर को की गई। इसके साथ ही, बीपीएससी द्वारा बिहार 67वीं पीटी रिजल्ट को लेकर जारी नोटिस के मुताबिक प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर 2022 को राज्य के 38 जिलों में बनाए गए 1153 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इस परीक्षा में 320656 उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे, जिनमें से 11607 उम्मीदवारों को अगले चरण यानि 29 दिसंबर 2022 से आय़ोजित किए जाने वाले मुख्य परीक्षा के लिए उत्तीर्ण घोषित किया गया है। इसके साथ ही, बीपीएससी ने बिहार 67वीं प्रारंभिक परक्षा में सफल घोषित उम्मीदवारों के रोल नंबर भी जारी कर दिए हैं, जिन्हें उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीपीएससी बिहार 67वीं पीटी रिजल्ट 2022 डायरेक्ट लिंक

    BPSC Bihar 67th PT Result 2022: बिहार 67वीं पीटी की फाइनल आंसर-की भी जारी

    बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 67वीं पीटी रिजल्ट 2022 की घोषणा की साथ ही साथ प्रारंभिक परीक्षा के लिए अंतिम उत्तर-कुंजी भी जारी कर दी। आयोग ने बीपीएससी 67वीं पीटी के जीएस क्वेश्चन पेपर की सभी सीरीज (ए, बी, सी और डी) के लिए फाइनल आंसर-की को भी डाउनलोड करने के लिए लिंक को वेबसाइट पर एक्टिव किया है, जिसे नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

    बीपीएससी 67वीं पीटी फाइनल आंसर-की डाउनलोड लिंक

    यह भी पढ़ें - BPSC 68th Prelims Notification: जल्द आ सकता है बिहार 68वीं प्रिलिम्स का नोटिफिकेशन, PT जनवरी, मेन अप्रैल में

    BPSC Bihar 67th PT Result 2022: श्रेणीवार कट-ऑफ

    बीपीएससी द्वारा जारी बिहार 67वीं पीटी रिजल्ट 2022 अधिसूचना के मुताबिक अनारक्षित वर्ग के लिए कट-ऑफ 113 घोषित रखा गया है, जबकि अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 109 है। इसी प्रकार, ईडब्ल्यूएस कटेगरी के पुरुषों के लिए 109 और महिलाओं के लिए 105 अंक कट-ऑफ है। अन्य कटेगरी के कट-ऑफ के लिए अधिसूचना देखें।