Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC BHO Final Answer Key 2024: रिलीज हुई बीपीएससी ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर फाइनल आंसर-की, ऐसे करें डाउनलोड

    Updated: Tue, 05 Nov 2024 12:48 PM (IST)

    बीपीएससी ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर फाइनल आंसर-की जारी होने से पहले आयोग की ओर से प्रोविजनल उत्तरकुंजी जारी की गई थी। इस उत्तरकुंजी पर अभ्यर्थियों से ऑब्जेक्शन मांगे गए थे। इन आपत्तियों पर एक्सपर्ट पैनल की ओर से जांच कराई थी। इसके बाद अब अंतिम उत्तरकुंजी जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी पोर्टल पर उपलब्ध लिंक की मदद से इसे देख सकते हैं।

    Hero Image
    BPSC BHO Final Answer Key 2024: बीपीएससी ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर फाइनल आंसर-की पोर्टल पर करें डाउनलोड

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बीपीएससी ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए फाइनल आंसर-की रिलीज हो चुकी है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने BHO एग्जाम के लिए अंतिम उत्तरकुंजी आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर रिलीज की है। इस एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर सेव करके रख सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar BHO Answer Key 2024: दो दिनों में कराई गई थी बिहार ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर भर्ती परीक्षा परीक्षा 

    बिहार लोक सेवा आयोग ने 12 और 13 अगस्त 2024 को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की थी। एग्जाम के सफल संचालन के बाद परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की थी। इस उत्तरकुंजी पर अभ्यर्थियों से ऑब्जेक्शन मांगे गए थे। आपत्तियों पर विचार करने के बाद अब आयोग की ओर से फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है, जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से उत्तरकुंजी देख सकते हैं।

    How to Download BPSC BHO Answer Key 2024: बिहार ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर भर्ती परीक्षा फाइनल आंसर-की को ऐसे करें डाउनलोड

    सबसे पहले उम्मीदवारों को बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट -https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाना होगा। अब बीएचओ लिखित प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण सूचना-अंतिम उत्तर कुंजी (विज्ञापन संख्या 24/2024) लिंक पर क्लिक करें। अब होम पेज पर विषयवार उत्तर कुंजी डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। आपको एक नई विंडो में आवश्यक उत्तर कुंजी मिल जाएगी। भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और सहेजें।

    कैंडिडेट्स ध्यान दें कि बिहार ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर भर्ती परीक्षा फाइनल आंसर-की जारी होने के बाद अब जल्द ही परिणाम की घोषणा भी की जाएगी। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे, जिसे अभ्यर्थी जरूरी डिटेल्स एंटर करके देख सकेंगे। इसके साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकेंगे। नतीजे में उम्मीदवारों के नाम, रैंक सहित अन्य जरूरी डिटेल्स शामिल होंगी। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। 

    आवेदन प्रक्रिया हाल ही में हुई समाप्त 

    बीपीएससी एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा के लिए हाल ही में आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। परीक्षा के लिए बीते दिन यानी कि 04 नवंबर, 2024 तक आवेदन फॉर्म स्वीकार किए गए थे। बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 2027 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।