Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC 71 Marksheet Download: बीपीएससी 71st प्रीलिम मार्कशीट जारी, यहां दिए लिंक से करें डाउनलोड

    Updated: Thu, 20 Nov 2025 04:29 PM (IST)

    बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से 71st प्रीलिम एग्जाम की मार्कशीट जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट 18 नवंबर को जारी हुआ था।

    Hero Image

    BPSC 71st Prelims Marksheet released

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से बिहार इंटीग्रेटेड 71st कंबाइंड (प्रिलिमिनरी) कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन 2025 रिजल्ट की घोषणा के दो दिन बाद अब आयोग की ओर से सभी अभ्यर्थियों की मार्कशीट जारी कर दी गई है। मार्कशीट का डायरेक्ट लिंक बीपीएससी ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध करवाया गया है। अभ्यर्थी साईट पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक क्लिक करके इसे सीधे डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14,261 अभ्यर्थी हुए प्रीलिम एग्जाम में सफल

    बीपीएससी की ओर से साझा की गई डिटेल के मुताबिक एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत 1,219 पदों के लिए 13,368 एवं वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी के 79 पदों के विरुद्ध 893 अर्थात कुल 14,261 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

    इन स्टेप्स से डाउनलोड करें मार्कशीट

    • बीपीएससी 71वीं प्रीलिम मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको मार्कशीट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके सबमिट करना होगा।
    • इसके बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप प्राप्त अंकों की डिटेल हासिल कर सकते हैं।

    BPSC 71st Marksheet 2025 Link 

    BPSC 71 Marksheet Download link

    रिजल्ट एवं कटऑफ पहले ही हो चुका जारी

    आपको बता दें कि बीपीएससी की ओर से 71वीं प्रीलिम एग्जाम का आयोजन 37 जिलों के 912 परीक्षा केंद्रों पर 13 सितंबर को आयोजित हुई थी। इसके बाद 18 नवंबर को इसका रिजल्ट जारी कर दिया गया था। नतीजों के साथ ही कैटेगरी वाइज कटऑफ भी जारी हुआ था।
    कटऑफ अनारक्षित श्रेणी के लिए 88, अनारक्षित महिला 78, ईडब्ल्यूएस श्रेणी 82.33, ईडब्ल्यूएस महिला 73.33, एससी, 72, एससी 60.33, एसटी 71.33, एसटी महिला 65.67, ईबीसी 71.33, ईबीसी महिला 71.33, बीसी 84, बीसी महिला 73.67, बीसीएल श्रेणी 71.67, दिव्यांग श्रेणी में VI 59.33, DD-48, OH - 68.33, MD - 48.33 और पूर्व स्वतंत्रता सेनानी ग्रैंडचाइल्ड श्रेणी के लिए 66 निर्धारित है। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें- BPSC 71 Prelims Result 2025: बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट जारी, मेरिट लिस्ट यहां से करें डाउनलोड, 14261 कैंडिडेट हुए सफल