BPSC 71st Admit Card Link: बीपीएससी 71वीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां दिए लिंक से करें डाउनलोड
बीपीएससी की ओर से बिहार 71st सीसीई एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी एग्जाम में शामिल होने के लिए अपना प्रवेश पत्र ऑफिशियल साइट या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के आयोजन 13 सितंबर को राज्यभर में निर्धारित केंद्रों पर करवाया जायेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से बिहार इंटीग्रेटेड 71st कंबाइंड (प्रिलिमिनरी) कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन 2025 का आयोजन 13 सितंबर 2025 को करवाया जाना है। इस एग्जाम के लिए जिन भी उम्मीदवारों ने आवेदन किया था अब उनके एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिया गए हैं। आवेदनकर्ता तुरंत ही प्रवेश पत्र बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए लॉग इन डिटेल दर्ज करनी होगी।
एग्जाम सेंटर कोड एवं नाम 11 सितंबर को होगा जारी
बीपीएससी की ओर से अभ्यर्थियों के लिए एग्जाम सेंटर का नाम एवं एग्जाम सेंटर कोड की डिटेल 11 सितंबर 2025 को साझा की जाएगी। अभ्यर्थी केंद्र पर एडमिट कार्ड की दो प्रति एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं।
एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड
- बीपीएससी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको लॉग इन डिटेल दर्ज करके सबमिट करनी होगी।
- अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा पैटर्न
बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के 150 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। परीक्षा ऑफलाइन माध्यम (पेन पेपर मोड) में होगी। अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए कुल 2 घंटे यानी कि 120 मिनट का समय प्रदान किया जायेगा। जो अभ्यर्थी प्रीलिम एग्जाम में सफलता प्राप्त करेंगे वे मुख्य परीक्षा में भाग लेने के लिए क्वालीफाई होंगे। इसके बाद मुख्य परीक्षा में निर्धारित कटऑफ पाने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होना होगा। सभी राउंड के बाद फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी।
1298 पदों के लिए हो रही भर्ती
बीपीएससी 71st भर्ती के माध्यम से कुल 1298 पदों पर भर्ती की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि पहले 1250 पदों को भरा जाना था। जिसके बाद इसमें पहले 14 पदों और उसके बाद 34 और नए पदों को जोड़ा गया था। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।