BPSC 71 notification: बीपीएससी 71वीं भर्ती में 34 पदों की हुई बढ़ोत्तरी, अब 1298 पदों पर होंगी नियुक्तियां, 30 जून तक आवेदन का मौका
बीपीएससी की ओर से इंटीग्रेटेड 71st भर्ती में 34 पदों को जोड़ा गया है। अब इस भर्ती के माध्यम से कुल 1298 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट 30 जून 2025 निर्धारित है। ऐसे में जो अभ्यर्थी अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं वे जल्द से जल्द ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं।

BPSC 71st Application Form 2025
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार इंटीग्रेटेड 71st कंबाइंड (प्रिलिमिनरी) कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन 2025 की तैयारियों में लगे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से X पर ट्वीट कर 34 पदों में बढ़ोत्तरी की गई है। अब इस भर्ती के जरिये कुल 1298 पदों पर होंगी। आपको बता दें कि अभी हाल में में बीपीएससी की ओर से 14 पदों को इस भर्ती में जोड़ा गया था।
ट्वीट में साझा की गई डिटेल
बीपीएससी के X अकाउंट पर दी गई जानकारी के मुताबिक "एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए दिनांक-30.05.2025 को विज्ञापन प्रकाशित करते हुए सुयोग्य उम्मीदवार दिनांक-02.06.2025 से ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए आमंत्रित किये गये हैं। विज्ञापन प्रकाशन के उपरांत एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से नियुक्ति हेतु विभिन्न विभागों से कुल-34 रिक्तियों की अधियाचना प्राप्त हुई हैं, जिन्हें उक्त प्रतियोगिता परीक्षा की रिक्तियों में जोड़ दिया गया है। इस प्रकार कुल रिक्तियों की संख्या 1298 हो गयी है।"
बढ़ाये गए पदों की डिटेल
- सहायक निदेशक (समाजिक सुरक्षा कोषाग), समाज कल्याण विभाग: 02 पद
- सहायक निदेशक (दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषाग) समाज कल्याण विभाग: 01 पद
- सहायक निदेशक (बाल संरक्षण इकाई), समाज कल्याण विभाग: 02 पद
- सहायक निबंधक, सहयोग समितियां एवं समकक्ष, सहकारिता विभाग: 02 पद
- अनुमंडल पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग: 27 पद
30 जून तक है आवेदन का मौका
बीपीएससी 71 भर्ती 2025 के लिए आवेदन की लास्ट डेट 30 जून 2025 निर्धारित है। ऐसे में जो अभ्यर्थी अभी तक किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सके हैं और इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpscpat.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
BPSC 71st Application Form 2025
योग्यता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का वाणिज्य, अर्थशास्त्र गणित या सांख्यिकी में से किसी एक विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है।
आयु सीमा
आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु पदानुसार 21/ 22 वर्ष से कम न हो। इसके अलावा अधिकतम आयु अनारक्षित पुरुष के लिए 37 वर्ष, अनारक्षित महिला, अत्यंत पिछड़ा वर्ष के लिए ऊपरी उम्र 40 एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए 42 साल निर्धारित है। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।