BPSC 70th Main Exam 2025: बीपीएससी सीसीई मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई, ये है लास्ट डेट
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार सीसीई मुख्य परीक्षा 2025 का आयोजन 25 से 30 अप्रैल तक किया जाएगा। परीक्षा के सफल संचालन के बाद प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थियों को आपत्तियां उठाने का मौका दिया जाएगा। बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 2035 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की आज, 21 फरवरी, 2025 से शुरू हो चुकी है। प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मार्च, 2025 है। एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले राज्य के एससी/एसटी/महिला उम्मीदवारों (अनारक्षित/आरक्षित वर्ग)/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के आवेदकों को 200 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, अन्य श्रेणियों के लिए फॉर्म भरते वक्त 750 रुपये का भुगतान करना होगा।
BPSC 70th Main Exam 2025: बीपीएससी एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
बीपीएससी सीसीई मेन एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेस को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर 70वें सीसीई मेन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। यहां, पदों के लिए पंजीकरण करें और आवेदन करें। फॉर्म भरें। शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
BPSC 70th Main Exam Schedule 2025: ये रहा बीपीएससी सीसीई मुख्य परीक्षा का पूरा शेडयूल
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, 25 अप्रैल, 2025 को यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में यानी कि सुबह 9 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक जनरल हिंदी का पेपर होगा। इसके बाद, दोपहर 2 से 5 बजे तक निबंध की परीक्षा होगी। इसके बाद, 28 अप्रैल्, 2025 को सामान्य अध्ययन सेकेंड का पेपर होगा। वहीं, 29 अप्रैल, 2025 को एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित ऐच्छिक विषय का एग्जाम होगा। इसके बाद, आखिरी पेपर 30 अप्रैल, 2025 को होगा।
बता दें कि बीपीएससी एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रीलिम्स प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर, 2024 को किया गया था। परीक्षा के संचालन के बाद, 4 जनवरी, 2025 को री-एग्जाम कंडक्ट कराया गया था। परिणाम की घोषणा जनवरी में की गई थी। इस परीक्षा परिणाम में 21581 कैंडिडेट्स को सफल घोषित किया गया है। अब यही परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइ पर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि, इस परीक्षा को लेकर कई परीक्षार्थियों ने विरोध भी किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।