BPSC 70th CCE में श्रेयसी सिंह सहित इन टॉपिक्स से जुड़े सवालों का जवाब नहीं दे पाए थे अभ्यर्थी, पढ़ें डिटेल
बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम हाल ही में जारी किया गया है। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। इस परीक्षा में 328990 उम्मीदवार शामिल हुए थेजिनमें से 21581 उम्मीदवारों ने सीसीई प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। अब सफल कैंडिडेट्स को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम हाल ही में जारी किया गया है। परीक्षा में 21,581 उम्मीदवारों ने सफलता पाई है। इसी बीच, अपडेट आई है कि इस परीक्षा में 50 हजार से अधिक परीक्षार्थी विधायक श्रेयसी सिंह सहित अन्य टाॅपिक्स से जुड़े सवालों के जवाब देने में असफल रहे हैं। यह जानकारी बीएसपीसी परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने हाल ही में संवाददाताओं को दी है।
उन्होंने कहा, इस परीक्षा में 3,28,990 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 21,581 उम्मीदवारों ने सीसीई प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। सिर्फ एक कैंडिडेट्स ही ऐसा है, जिसने 150 में 120 अंक हासिल किए हैं। वहीं,1,409 उम्मीदवारों ने एग्जाम में निगेटिव मार्क्स प्राप्त किए, हैं। परीक्षा में कुल 1,181 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने 100 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, 6,344 कैंडिडेट्स ने 90 से 100 अंक के बीच अंक हासिल किए हैं।
1,49,973 उम्मीदवार नहीं दे पाए विष्णुपद मंदिर से जुड़ा जवाब
बीएसपीसी परीक्षा नियंत्रक ने कहा, कुछ लोगों ने परीक्षा के स्तर को लेकर सवाल उठाए थे कि, परीक्षा में प्रश्न काफी आसान पूछे गए हैं, लेकिन आंकड़े तो कुछ और ही कह रहे हैं। नियंत्रक ने बताया, 1,70,485 विधायक और खिलाड़ी श्रेयसी सिंह से जुड़े सवाल का जवाब गलत दिया था। इसके अलावा, करीब 50,503 अभ्यर्थी यह नहीं बता पाए थे कि- राज्य के किस शहर में 'तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब स्थित है। इसी तरह, 1,49,973 उम्मीदवारों ने विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर योजना से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे पाए थे। ये सभी बेहद आसान सवाल थे, लेकिन काफी संख्या में छात्रों ने गलत जवाब दिए।
बिहार लोक सेवा आयोग ने एकीकृत 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर, 2024 को किया गया था। इस दौरान, पटना के बापू परीक्षा परिसर केंद्र में अभ्यर्थियों के हंगामा करने की बात सामने आई थी। इसके बाद,एग्जाम को रीशेड्यूल कर दिया गया था। दोबारा परीक्षा का आयोजन 04 जनवरी, 2025 को किया गया था। इसके बाद, परीक्षा के लिए प्रोविजनल और फाइनल फाइनल आंसर-की जारी की गई थी। वहीं, 23 जनवरी, 2025 को नतीजे जारी किए गए थे। इसके बाद अब, रिजल्ट से जुड़ी अपडेट सामने आई है। बता दें कि प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।