Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    BPSC 67th Prelims: बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों की OMR शीट जारी की

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Thu, 24 Nov 2022 07:49 AM (IST)

    BPSC 67th Prelims 2022 बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा में सम्मिलित 3.2 लाख उम्मीदवारों की ओएमआर शीट बुधवार 23 नवंबर 2022 को जारी कर दी गई। जिसे उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट से आज 24 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं।

    Hero Image
    बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा 2022 की ओएमआर शीट को बीपीएससी के अप्लीकेशन पोर्टल, onlinebpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड करें।

    एजुकेशन डेस्क। BPSC 67th Prelims 2022: बीपीएससी 67वीं प्रिलिम्स एग्जाम में सम्मिलित हुए लाखों उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों की OMR शीट जारी दी है। आयोग द्वारा 67वीं पीटी एग्जाम के लिए कैडीडेंट्स रिस्पॉन्स शीट 23 नवंबर को जारी की। इसके साथ ही बीपीएससी जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवार अपनी ओएमआर शीट को आज यानि वीरवार, 24 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि बीपीएससी ने बिहार 67वीं प्रिलिम्स ओएमआर शीट डाउनलोड करने के लिए आखिरी तारीख 5 दिसंबर 2022 निर्धारित की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC 67th Prelims: 67वीं प्रिमिल्स OMR शीट और पहले जारी फाइनल आंसर-की करें परिणाम की जांच

    बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में अनियमितता के सामने आए मामलों के बाद फिर से पुनर्परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर 2022 को की गई। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों में से कुल 3.2 लाख उम्मीदवार ही इसमें सम्मिलित हुए थे। आयोग ने अब बुधवार को इन सभी उम्मीदवारों की ओएमआर शीट जारी की। इससे पहले, बीपीएससी ने 67वीं पुनर्परीक्षा के नतीजों की घोषणा हाल ही में 17 नवंबर को की थी और इसके साथ आयोग ने प्रिमिल्स एग्जाम के लिए फाइनल आंसर-की भी जारी किए थे। इसमें 11607 उम्मीदवारों को अगले चरण यानि 29 दिसंबर से शुरू होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। बीपीएससी द्वारा जारी ओएमआर शीट से प्रारंभिक परीक्षा में सफल और असफल घोषित उम्मीदवार अब फाइनल आंसर-की व ओएमआर शीट से अपने परिणामों का मिलान करके स्वत: जांच कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - BPSC Bihar 67th PT Result 2022: बिहार 67वीं पीटी के नतीजे घोषित, ये 11607 उम्मीदवार 29 दिसंबर से देंगे मेंस

    BPSC 67th Prelims: इन स्टेप में डाउनलोड करें 67वीं प्रारंभिक परीक्षा की OMR शीट जारी की

    ऐसे में जो उम्मीदवार बीपीएससी 67वीं प्रिलिम्स रि-एग्जाम में सम्मिलित हुए थे, वे उन्हें अपनी ओएमआर शीट डाउनलोड करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक और फिर नये पेज पर दिए ऑनलाइन अप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करके या सीधे अप्लीकेशन पोर्टल, onlinebpsc.bihar.gov.in पर विजिट करें। इसके बाद उम्मीदवार अपने यूजर नेम व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके अपनी ओएमआर शीट डाउनलोड कर सकेंगे।