BPSC 67th CCE Resul: चेयरमैन ने की घोषणा, बीपीएससी 67th फाइनल रिजल्ट इस माह के अंत में होगा घोषित
BPSC 67th CCE Final Resul 2023 बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) की ओर से 67वीं संयुक्त परीक्षा का फाइनल रिजल्ट इस माह (अक्टूबर 2023) के अंत में घोषित कर दिया जायेगा। रिजल्ट जारी होने से संबंधित जानकारी बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने ट्वीट के माध्यम से दी है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर घोषित किया जायेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। BPSC 67th CCE Resul: बीपीएससी 67वीं फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से 67वीं संयुक्त परीक्षा का फाइनल रिजल्ट अक्टूबर 2023 माह के अंत तक घोषित किया जा सकता है। यह जानकारी बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने ट्वीट करके दी गयी है। बीपीएससी 67वीं फाइनल रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किया जायेगा। जिन उम्मीदवारों का नाम फाइनल लिस्ट में दर्ज होगा उनको रिक्त पदों के लिए चयनित किया जाएगा।
BPSC 67th CCE Resul 2023: ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम
- बीपीएससी 67वीं फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।
- रिजल्ट की घोषणा होने के बाद उसका लिंक वेबसाइट के होम पेज पर एक्टिव कर दिया जायेगा।
- अब आपको उस लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन हो जायेगा।
- अब उम्मीदवार उस लिस्ट में अपना नाम/ रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
- जिन उम्मीदवारों का नाम इसमें दर्ज होगा वे इसमें सफल माने जाएंगे।
All the remaining TRE results have been sent to NIC for uploading on our website.
— Atul Prasad (@atulpmail) October 21, 2023
67th CCE Final results will be declared by this month end.
BPSC 67th CCE Final Resul 2023: 555 पदों पर होनी हैं नियुक्तियां
बीपीएससी 67th के माध्यम से राज्यभर में कुल 555 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। इसमें से जनरल वर्ग के लिए 230 पद, ओबीसी वर्ग के लिए 81 पद, ई-ओबीसी के लिए 90 पद, ओबीसी फीमेल के लिए 16 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 52 पद, एससी के लिए 81 पद एवं एसटी के लिए 5 पद आरक्षित हैं। सफल उम्मीदवारों को राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभागों में नियुक्तियां प्रदान की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।