Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CT नर्सरी, NTT DPSE और DPEd ट्रेनिंग के लिए शुरू हुए आवेदन, entdata.co.in पर करें अप्लाई

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Mon, 23 Oct 2023 01:45 PM (IST)

    D.P.S.E.(NTT) CT-NUSERY एवं D.P.Ed Training 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। ऐसे अभ्यर्थी जो इसमें शामिल होना चाहते हैं और योग्यता रखते हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 24 नवंबर 2023 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क 27 नवंबर तक जमा कर सकेंगे और फॉर्म को प्रिंटआउट 30 नवंबर 2023 तक ले सकते हैं।

    Hero Image
    CT Nursery NTT DPSE and DPEd Training के लिए entdata.co.in पर करें अप्लाई।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। CT Nursery NTT DPSE and DPEd Training: सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश की ओर से सीटी (नर्सरी), डीपीएसई (एनटीटी), डीपीएड प्रशिक्षण 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। ऐसे अभ्यर्थी जो इस ट्रेनिंग एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं वे तुरंत ही विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट entdata.co.in पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2023 निर्धारित की गयी है। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी निर्धारित योग्यता अवश्य चेक कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पात्रता एवं मापदंड

    सीटी (नर्सरी), डीपीएसई (एनटीटी), डीपीएड प्रशिक्षण 2023 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय/ संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण किया हो। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को पर्सेंटेज में छूट प्रदान की गयी है।

    इसके साथ ही 1 जुलाई 2023 को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित/ विशेष आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।

    Uttar Pradesh CT Nursery, NTT Admissions 2023 Online Form Direct Link

    कैसे करें आवेदन

    इस ट्रेनिंग में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद स्टेप-1 में उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करें। स्टेप-2 में अभ्यर्थी साइन की हुई फोटोग्राफ अपलोड करें। स्टेप-3 में निर्धारित शुल्क जमा करें। इसके बाद स्टेप-4 में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।

    अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा कर सकते हैं, अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन नहीं किया जा सकता है। इसके साथ ही विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार अधूरे फॉर्म भी निरस्त कर दिए जाएंगे। इसलिए अभ्यर्थी आवेदन पूर्ण रूप से सही तरीके से भरें।

    यह भी पढ़ें- BPSC Teachar Recruitment: बिहार में फिर से होगी 1 लाख 18 हजार शिक्षक पदों पर भर्ती, ये है लेटेस्ट अपडेट