Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Board Exams 2022: ऑफलाइन या ऑनलाइन होंगी बोर्ड परीक्षाएं, सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 22 Feb 2022 01:42 PM (IST)

    Board Exams 2022 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म 2 परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। टर्म 2 की परीक्षाएं 26 अप्रैल से होगी। CISCE द्वारा कक्षा 10 कक्षा 12 की परीक्षा अप्रैल के अंतिम सप्ताह में आयोजित करने की संभावना है।

    Hero Image
    Board Exams 2022: देश भर के 10वीं, 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले करोड़ों स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Board Exams 2022: देश भर के 10वीं, 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले करोड़ों स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। देश की सर्वोच्च न्यायालय कल यानी कि 23 फरवरी, 2022 को ऑफलाइन परीक्षा रद्द (Offline Board Exams 2022) करने की याचिका पर सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और कई अन्य बोर्डों द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा 10 और 12 के लिए ऑफलाइन परीक्षा रद्द करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत दे दी है। इसके तहत अब, कल बुधवार, 23 फरवरी को जस्टिस ए एम खानविलकर बेंच (Justice A M Khanwilkar bench) द्वारा याचिका पर सुनवाई की जाएगी। वहीं इस संबंध में एएनआई ने एक ट्वीट भी किया है। इसके मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट कल सभी राज्य बोर्डों, सीबीएसई, आईसीएसई और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग द्वारा आयोजित की जाने वाली दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए ऑफलाइन परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें