Board Exams 2022: ऑफलाइन या ऑनलाइन होंगी बोर्ड परीक्षाएं, सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई
Board Exams 2022 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म 2 परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। टर्म 2 की परीक्षाएं 26 अप्रैल से होगी। CISCE द्वारा कक्षा 10 कक्षा 12 की परीक्षा अप्रैल के अंतिम सप्ताह में आयोजित करने की संभावना है।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Board Exams 2022: देश भर के 10वीं, 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले करोड़ों स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। देश की सर्वोच्च न्यायालय कल यानी कि 23 फरवरी, 2022 को ऑफलाइन परीक्षा रद्द (Offline Board Exams 2022) करने की याचिका पर सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और कई अन्य बोर्डों द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा 10 और 12 के लिए ऑफलाइन परीक्षा रद्द करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत दे दी है। इसके तहत अब, कल बुधवार, 23 फरवरी को जस्टिस ए एम खानविलकर बेंच (Justice A M Khanwilkar bench) द्वारा याचिका पर सुनवाई की जाएगी। वहीं इस संबंध में एएनआई ने एक ट्वीट भी किया है। इसके मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट कल सभी राज्य बोर्डों, सीबीएसई, आईसीएसई और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग द्वारा आयोजित की जाने वाली दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए ऑफलाइन परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगा।
Supreme Court to hear tomorrow a plea seeking cancellation of physical exams for Class X and XII to be conducted by all State Boards, CBSE, ICSE and National Institute of Open Schooling pic.twitter.com/yDh02qedvc
— ANI (@ANI) February 22, 2022
बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म 2 परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। टर्म 2 की परीक्षाएं 26 अप्रैल से होगी। वहीं इस बीच, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा ICSE कक्षा 10 और ISC कक्षा 12 की परीक्षा अप्रैल के अंतिम सप्ताह में आयोजित करने की संभावना है। CISCE ने कहा है कि विस्तृत टाइमटेबल, CISCE जल्द ही जारी किया जाएगा।
बता दें कि 15 राज्यों के छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गयी है, जिसमें छात्रों ने अदालत से गुहार लगाई है कि कोविड-19 महामारी के चलते सीबीएसई, सीआइएससीई समेत राज्यों के बोर्ड को निर्देश दें कि एग्जाम ऑफलाइन मोड में न कराई जाएं। इसके साथ ही परिणामों की घोषणा ईवैल्यूएशन इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर किया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।