Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Board Exam 2025: एक पेपर खराब होने पर दूसरे विषयों की परीक्षा पर दें ध्यान, रिजल्ट सुधारने का मिलेगा एक और मौका

    Updated: Tue, 25 Feb 2025 06:40 PM (IST)

    देशभर में बोर्ड परीक्षाएं हो रही हैं जिसमें करोड़ों स्टूडेंट्स भाग ले रहे हैं। बोर्ड परीक्षा के दौरान अक्सर ही ऐसा हो जाता है कि छात्रों का एक विषय का पेपर खराब हो जाता है। इस स्थिति में स्टूडेंट्स को परेशान होने की बजाय आने वाले पेपर्स की अच्छी तैयारी करनी चाहिए। खराब पेपर के लिए आप रिजल्ट जारी होने के बाद इम्प्रूवमेंट परीक्षा में भाग लेकर सुधार कर सकेंगे।

    Hero Image
    Board Exam 2025: एक पेपर खराब होने पर अगले विषयों पर दें ध्यान। (Image-freepik)

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में बोर्ड परीक्षाएं हो रही हैं। करोड़ों स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षाओं में भाग ले रहे हैं। बोर्ड परीक्षाओं में पास होने के लिए स्टूडेंट्स पूरी लगन और मेहनत से तैयारी करते हैं ताकी वे अच्छे अंक प्राप्त करके अपने माता-पिता के साथ स्कूल का नाम रोशन कर सकें। लेकिन कई बार ऐसा होता है अनावश्यक परिस्थितियों के चलते छात्रों का एक पेपर खराब हो जाता है। ऐसे में छात्रों को परेशान होने की बजाय आगे की परीक्षाओं पर ध्यान देना है। एक पेपर खराब होने के बाद भी आप बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेपर खराब होने पर न लें स्ट्रेस 

    अमूमन देखा जाता है कि एक पेपर खराब होने पर छात्रों को स्ट्रेस हो जाता है और इसका प्रभाव दूसरे विषयों के एग्जाम पर भी पड़ता है। ऐसे में आपको ध्यान रखना है कि अगर एक पेपर खराब हो गया है तो आगे के विषयों को ध्यान में रखते हुए बेहतर तैयारी करें। स्ट्रेस से दूर रहें और अन्य एग्जाम पर फोकस करें जिससे कि आप अन्य विषयों में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें।

    जिस विषय का पेपर हुआ खराब उसमें कर सकेंगे सुधार

    आपको ध्यान रखना है कि अगर आपका एक विषय का पेपर खराब हो गया है तो उसकी चिंता तुरंत ही छोड़ दें। सभी बोर्ड की ओर से रिजल्ट में सुधार के लिए एक मौका दिया जाता है। रिजल्ट जारी होने के बाद अगर आपको किसी विषय में अंक कम लगें तो इम्प्रूवमेंट एग्जाम में भाग लेकर आप अपने रिजल्ट में सुधार कर पाएंगे और साथ ही जिस विषय का पेपर खराब हुआ है उसमें भी अच्छे अंक हासिल कर पायेंगे। इम्प्रूवमेंट/ कम्पार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन रिजल्ट जारी होने के बाद शुरू किये जाते हैं।

    (Image-freepik)

    अंतिम दिनों में अच्छी तैयारी के लिए रिवीजन है बेस्ट

    एग्जाम के इस अंतिम समय में सभी को अच्छी तैयारी करनी होती है। ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं के समय आप जितना हो सके रिवीजन पर फोकस करें। आने वाले दिनों में जिन भी विषयों का पेपर है उनको अच्छे से तैयार करें। एग्जाम के दिन केवल रिवीजन करें और किसी नए और लम्बे टॉपिक को पढ़ने से बचें। उसकी जगह पर टॉपिक को समझकर रिवाइज कर लें। जो चीजें आपको नहीं आ रही हैं उनके बारे में सोचकर ज्यादा चिंतित न हों। परीक्षा हॉल में पेपर मिलने के बाद उसे अच्छे से पढ़ें और जो प्रश्न अच्छी तरह से आ रहे हैं उनको पहले हल कर लें। इससे आपके समय में बचत होगी।

    यह भी पढ़ें- UP Board Exam: अभी भी नहीं हुई देरी, यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स इन टिप्स को फॉलो कर पा सकते हैं अच्छे अंक