Board Exam 2024: एग्जाम डे पर इन बातों का रखें खास ख्याल, नहीं होगी किसी प्रकार की परेशानी
देशभर में सीबीएसई बोर्ड सहित CISCE और राज्य बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। जो भी स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम में भाग ले रहे हैं वे एग्जाम डे के दिन कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखकर इस दिन होने वाली हड़बड़ाहट और समस्याओं से बच सकते हैं। ऐसा करने से आपको एग्जाम पर पूरी तरह से फोकस करके बेहतर प्रदर्शन करने में सहायता मिलेगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में सीबीएसई बोर्ड सहित CISCE और राज्य बोर्ड की ओर से परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन बोर्ड परीक्षाओं में करोड़ों स्टूडेंट्स भाग ले रहे हैं। अगर आप भी बोर्ड परीक्षाओं में भाग ले रहे हैं तो एग्जाम डे पर कुछ बातों को अवश्य ध्यान रखें। इन छोटी-छोटी चीजों को ध्यान में रखकर आप एग्जाम के दिन होने वाली परेशानियों से बच सकते हैं और फ्री होकर पूरा फोकस प्रश्न पत्र को हल करने पर लगा सकते हैं।
परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए टाइम का रखें विशेष ध्यान
ऐसा देखा जा रहा है कि बोर्ड परीक्षाओं में लेट होने पर स्टूडेंट्स को केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाती है और इससे वे परीक्षा देने से वंचित हो रहे हैं। इससे बचने के लिए स्टूडेंट्स घर से तय समय से पहले निकलें, जिससे रास्ते में किसी प्रकार की समस्या आने पर भी आप समय से केंद्र पर उपस्थिति दर्ज करा सकें।
खाली पेट घर से निकलने में परहेज करें
अगर आप एग्जाम देने जा रहे हैं तो घर से कुछ हल्का खाकर ही निकलें। खाली पेट जाने पर आपको एग्जाम के दौरान भूख का एहसास हो सकता है और इसमें आपका स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है।
प्रश्न पत्र को हल करने में टाइम मैनेजमेंट का रखें ख्याल
आपको प्रश्न पत्र मिलने के बाद उसको खंड के अनुसार बांट लें। इसके बाद आपने जिस खंड के लिए जितना समय निर्धारित किया है उसमें प्रश्न पत्र को हल करने की कोशिश करें।
10 से 15 मिनट रिवीजन के लिए अवश्य रखें
प्रश्न पत्र हल करने के बाद स्टूडेंट्स 10 से 15 मिनट अवश्य बचा लें। इस समय का उपयोग वे अपनी कॉपी को रीचेक करने के लिए कर सकते हैं और इस समय में किसी प्रकार की हुई गलती को सुधार कर सकेंगे।
इसके अलावा स्टूडेंट्स बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रॉपर नींद ले और संतुलित आहार लें। इसके साथ ही वे एग्जाम डे पर पूरी रात पढ़ाई करने से बचें और जितना हो सके पुरे सिलेबस का रिवीजन करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।