Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Board Exam: आज से शुरू होंगी हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं, पढ़ें एग्जाम से जुड़े निर्देश

    Updated: Sat, 02 Mar 2024 07:42 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) और छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से दसवीं की परीक्षाएं 2 मार्च 2024 से शुरू हो रही हैं। HPBOSE मैट्रिक की परीक्षाएं 21 मार्च 2024 तक चलेंगी। वहीं छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च 2024 तक चलेंगी। दोनों स्टेट बोर्ड की परीक्षाएं सुबह की शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। हिमाचल प्रदेश बोर्ड की परीक्षा सुबह 845 बजे शुरू होगी।

    Hero Image
    Board Exam: कल से शुरू होंगी हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं, पढ़ें एग्जाम से जुड़े निर्देश

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। देश भर में इस वक्त बोर्ड परीक्षाएं जारी हैं। इसी क्रम में आज, यानी कि 2 मार्च, 2024 से हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ बोर्ड की दसवीं परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। पहले दिन यानी कि 02 मार्च, 2024 को हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं कक्षा में गणित का पेपर होगा। HPBOSEकी परीक्षा सुबह 8:45 बजे शुरू होगी और 11: 45 बजे समाप्त होगी। वहीं, छत्तीसगढ़ बोर्ड में पहले दिन हिंदी का पेपर होगा। इन दोनों बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे कुछ नियमों का ध्यान रखें। आइए इन नियमों पर डालते हैं एक नजर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -एग्जाम के लिए सभी जरूरी स्टेशनरी, जैसे- एक नीला या काला बॉलपॉइंट पेन, एक पेंसिल और इरेज़र, स्कैच, हाईलाइटर लेकर जाएं।

    - परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। देरी से पहुंचने वाले स्टूडेंट्स को एग्जाम में एंट्री नहीं मिलेगी। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

    -एग्जाम सेंटर पर अपना एडमिट कार्ड, स्कूल आईडी कार्ड और एडमिट कार्ड में उल्लिखित कोई भी अन्य दस्तावेज साथ लेकर जाएं।

    - स्टूडेंट्स अपने साथ एक पानी की बोतल (पारदर्शी) लेकर जाएं। इसके साथ ही स्टूडेंट्स एक घड़ी पहनकर जा सकते हैं, लेकिन वह कैलकुलेटर के बिना होनी चाहिए।

    - परीक्षा हॉल में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, जैसे मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या स्मार्टवॉच लेकर न लाएं।

    -एग्जाम हॉल में कोई भी स्टडी मैटेरियल, जैसे पाठ्यपुस्तकें, नोट्स न लेकर जाएं।

    -बिना परमिशन के परीक्षा कक्ष न छोड़ें।

    -प्रश्नपत्र पर कुछ भी न लिखें। इसके अलावा, स्टूडेंट्स एग्जाम के दौरान न किसी से बात करें और न ही किसी भी परीक्षार्थी से कोई बातचीत न करें।

    यह भी पढ़ें: Board Exam 2024: बच्चों में दिखे ये लक्षण तो मम्मी-पापा फौरन हो जाएं अलर्ट, करें बात और बढ़ाएं हिम्मत

    यह भी पढ़ें: Board Exam 2024 Tips: पेपर में ये छोटी-छोटी गलतियां कर देती हैं परफॉर्मेंस खराब, करें बचाव और पाएं अच्छे अंक