Move to Jagran APP

Board Exam 2024 Tips: पेपर में ये छोटी-छोटी गलतियां कर देती हैं परफॉर्मेंस खराब, करें बचाव और पाएं अच्छे अंक

उत्तर को बढ़ा-चढ़ा कर लिखने से अच्छे मार्क्स नहीं मिलते हैं बल्कि जो प्रश्न पूछा गया है उसके बारे में सटीक और सही जानकारी देने से परीक्षक प्रभावित होते हैं और बेहतर अंक हासिल होते हैं। इसलिए इस बात का ध्यान रखें और जितना पूछा गया सिर्फ उतना ही जवाब दें। परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट का भी बेहद ध्यान रखें।

By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Published: Thu, 22 Feb 2024 05:49 PM (IST)Updated: Thu, 22 Feb 2024 05:49 PM (IST)
Board Exam 2024 Tips: पेपर में ये छोटी-छोटी गलतियां कर देती हैं परफॉर्मेंस खराब, करें बचाव और पाएं अच्छे अंक

करियर डेस्क, नई दिल्ली। दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं हर स्टूडेंट्स की लाइफ में एक टर्निंग प्वाइंट होती हैं। इन्हीं परीक्षाओं के आधार पर स्टूडेंट्स का पूरा फ्यूचर टिका रहता है। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि इन परीक्षाओं में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो। छात्र-छात्राएं अपना बेहतर प्रदर्शन दें सकें। इसके लिए जरूरी है कि बेहतर तैयारी करने के साथ-साथ क्वैश्चन पेपर हल करते समय भी कुछ सावधानी रखी जाए, जिससे साल भर की मेहनत बर्बाद न हो और बेहतर मार्क्स हासिल किए जा सके।

ध्यान से पढ़ें दिशा-निर्देश

सबसे अहम बात यह है कि प्रश्न पत्र के हाथ में आने के बाद सबसे पहले दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। समझें कि किस सेक्शन से कितने प्रश्न करना अनिवार्य है। किन प्रश्नों के बीच में अथवा यानी कि दो प्रश्नों के बीच विकल्प चुनने का अवसर दिया गया है। कई बार स्टूडेंट्स हड़बड़ी में दोनों प्रश्न कर बैठते हैं, जिससे उनका वक्त बर्बाद हो जाता है।

बेवजह आंसर को न बढ़ाएं

उत्तर को बढ़ा-चढ़ा कर लिखने से अच्छे मार्क्स नहीं मिलते हैं, बल्कि जो प्रश्न पूछा गया है उसके बारे में सटीक और सही जानकारी देने से परीक्षक प्रभावित होते हैं और बेहतर अंक हासिल होते हैं। इसलिए इस बात का ध्यान रखें और जितना पूछा गया, सिर्फ उतना ही जवाब दें।

टाइम मैनेजमेंट का रखें ध्यान 

अच्छे मार्क्स पाने के लिए जरूरी है कि पेपर को सही समय पर पूरा किया जाए। कई बार स्टूडेंट्स गलती करते हैं कि किसी एक या दो क्वैश्चन पर ज्यादा समय देते हैं और इसकी वजह से उनके पास अन्य क्वैश्चन के लिए समय नहीं मिलता है। इसलिए जरूरी है कि टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखें और सभी प्रश्नों को हल करें।  

यह भी पढ़ें: Board Exam 2024: पेपर खराब होने पर न हों हताश, इन तरीकों से खुद को करें हैंडल और अगले एग्जाम में दें बेस्ट

 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.