Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Board Exam 2024: पेपर खराब होने पर न हों हताश, इन तरीकों से खुद को करें हैंडल और अगले एग्जाम में दें बेस्ट

    Updated: Wed, 21 Feb 2024 05:55 PM (IST)

    - ​यह समझने की कोशिश करें कि कहां गलती हुई है। क्या तैयारी में कोई कमी थी या फिर प्रश्न को ग़लत समझने या टाइम मैनेजमेंट जैसी कोई समस्या थीं? इन सभी बातों को पहचान करने के आगे की परीक्षा में उससे न दोहराएं। साथ ही कोशिश करें कि इसमें पिछले पेपर की गलती न हो। इससे निश्चित तौर पर आपको आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

    Hero Image
    Board Exam 2024: पेपर खराब होने पर न हों हताश, इन तरीकों से खुद को करें हैंडल

    करियर डेस्क, नई दिल्ली। इस वक्त सीबीएसई, सीआईएससीई समेत देश भर के कई राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इनमें CBSE, CISCE, बिहार, एमपी समेत अन्य स्टेट के एग्जाम शामिल हैं। वहीं, कल यानी कि 22 फरवरी, 2024 से यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। अब ऐसे में, बोर्ड परीक्षाओं के इस दौर में छात्र-छात्राओं को एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि अगर उनका कोई एक पेपर खराब हो जाए। वे अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाएं तो ऐसी परिस्थिति में वे तनाव में आ जाते हैं। इसका असर कई बार अन्य पेपर पर भी पड़ता है। ऐसा आपके साथ न हो, इसलिए जरूरी है कि इस सिचुएशन को हैंडल करने के लिए स्टूडेंट्स कुछ बातों का ध्यान में रखें, जिससे वे अगले पेपर में अपना बेस्ट दे सकें। आइए समझते हैं कि क्या हैं वे बातें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -पेपर खराब होने पर निराश या परेशान महसूस करना ठीक है। लेकिन सिर्फ इसके बारे में सोचते रहना ठीक नहीं है, क्योंकि एक पेपर की वजह से आप आगामी पेपर तो खराब नहीं कर सकते हैं, इसलिए तनाव को हावी न होने दें। खुद को शांत करें और आगे बढ़ें।

    - ​यह समझने की कोशिश करें कि कहां गलती हुई है। क्या तैयारी में कोई कमी थी या फिर प्रश्न को ग़लत समझने या टाइम मैनेजमेंट जैसी कोई समस्या थीं? इन सभी बातों को पहचान करने के आगे की परीक्षा में उससे न दोहराएं। साथ ही कोशिश करें कि इसमें पिछले पेपर की गलती न हो।

    - हेल्थ का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। पेपर के बारे में सोच-सोचकर खुद को मेंटली मत थकाएं, बल्कि खुद को मोटिवेट करें और पॉजिटिव सोचें। इससे आपको अगले परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: UP Board: यूपी बोर्ड में कब से शुरू होगा सेमेस्टर सिस्टम, क्या है तैयारी, जानिए इसके बारे में सब कुछ

     

    comedy show banner
    comedy show banner