BITSAT 2025: बिटसैट एग्जामिनेशन के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टार्ट, यहां से चेक करें महत्वपूर्ण डेट्स, एप्लीकेशन प्रॉसेस की डिटेल
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में इंटीग्रेटेड फर्स्ट डिग्री प्रोग्राम B.E. B.Pharm. M.Sc. प्रोग्राम्स हायर डिग्री प्रोग्राम M.E./ M.Pharm./ MBA और पीएचडी (Doctoral programmes) में प्रवेश लेने की सोच रहे छात्र ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट bitsadmission.com पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 18 अप्रैल तय की गई है। सेशन 1 एग्जाम का आयोजन 26 से 30 मई तक करवाया जायेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट (BITSAT 2025) के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस 21 जनवरी 2025 से शुरू कर दी गई है। जो भी स्टूडेंट्स बिरला इंस्टीट्यूट में विभिन्न यूजी एवं पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने की सोच रहे वे इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र बिट्स पिलानी की ऑफिशियल वेबसाइट bitsadmission.com पर जाकर भा जा सकता है। ध्यान रखें कि फॉर्म भरने की लास्ट डेट 18 अप्रैल 2025 तय की गई है।
बिटसैट एग्जामिनेशन सेशन 1 एवं 2 के लिए महत्वपूर्ण डेट्स
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टार्ट होने की तिथि | 21 जनवरी 2025 |
BITSAT-2025 for Session-1 एवं दोनों सेशन के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट | 18 अप्रैल 2025 |
एप्लीकेशन फॉर्म का रिवीजन एवं करेक्शन करने की तिथि | 29 अप्रैल से 1 मई 2025 |
एग्जाम सिटी अलॉटमेंट एवं अनाउंसमेंट | 13 मई 2025 |
टेस्ट डेट एवं स्लॉट बुक करने की डेट | 13 से 16 मई 2025 |
सेशन 1 के लिए हॉल टिकट डाउनलोड करने की तिथि | सेशन 1 के लिए हॉल टिकट डाउनलोड करने की तिथि |
BITSAT-2025 Online Test Session-1 | 26 से 30 मई 2025 |
एप्लीकेशन प्रॉसेस
- BITSAT 2025 Application form भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bitsadmission.com पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Click here to apply for BITSAT-2025 Session-1 or both Sessions (1 and 2) पर क्लिक करना है।
- नए पेज पर To register के आगे "क्लिक हियर" पर टैप करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद Already registered? To login के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
आवेदन शुल्क
केवल एक सेशन के लिए आवेदन करने पर पुरुष उम्मीदवारों को 3500 रुपये और महिला एवं ट्रांसजेंडर को 3000 रुपये शुल्क जमा करना होगा। दोनों सेशन के लिए आवेदन करने पर पुरुष उम्मीदवारों को 5500 रुपये और महिला एवं ट्रांसजेंडर को 4500 रुपये का भुगतान करना होगा। दुबई के छात्रों को एक सेशन के लिए आवेदन करने पर 7150 रुपये और दोनों सेशन के लिए आवेदन करने पर 9150 रुपये का भुगतान करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।