Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BITSAT 2021 Exam Date Out: एडमिशन टेस्ट के लिए तारीख घोषित, अब इस दिन तक आवेदन का मौका, करें चेक

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 30 Jun 2021 01:32 PM (IST)

    BITSAT 2021 Exam Date Out संस्थान ने ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख को 7 जुलाई 2021 तक विस्तारित कर दिया है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bitsadmission.com पर जाकर 7 जुलाई शाम 5 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं।

    Hero Image
    आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं परीक्षा से संबंधित लेटेस्ट अपडेट्स

    BITSAT 2021 Exam Date Out: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी (BITS Pilani) ने इंटिग्रेटेड फर्स्ट डिग्री प्रोग्राम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन एडमिशन टेस्ट (BITSAT 2021) की तिथियां घोषित कर दी है। इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर आज, 30 जून को अपडेट जारी किया गया है। जिसके अनुसार, परीक्षा का आयोजन 3 अगस्त से 6 अगस्त, 2021 तक किया जाएगा। वहीं, संस्थान ने ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख को 7 जुलाई, 2021 तक विस्तारित कर दिया है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, bitsadmission.com पर जाकर 7 जुलाई, शाम 5 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BITSAT 2021 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर 23 फरवरी, 2021 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इससे पहले, आवेदन करने की लास्ट डेट 29 मई, 2021 थी। जिसे विस्तारित करके 30 जून, 2021 किया गया था। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर 14 मई, 2021 को एक नोटिस जारी किया गया था। नोटिस में कहा गया था कि परीक्षा का आयोजन जुलाई-अगस्त 2021 में किए जाने की संभावना है। नवीनतम सूचनाओं के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर विजिट करते रहने की सलाह दी गई थी।

    अप्लाई करने से पहले उम्मीदवारों को इन्फॉर्मेशन ब्रोशर चेक कर लेना चाहिए। आधिकारिक वेबसाइट पर BITSAT 2021 के लिए इन्फॉर्मेशन ब्रोशर उपलब्ध है। इन्फॉर्मेशन ब्रोशर के माध्यम से उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा व संबंधित अन्य पात्रता सहित एग्जाम पैटर्न और एप्लीकेशन से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

    इन स्टेप से करें ऑनलाइन अप्लाई

    ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, bitsadmission.com पर विजिट करें। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध BITSAT 2021 के लिए क्लिक हियर टू रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया टैब ओपन होगा। यहां दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह से चेक करें और अलाउ मी टू अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें। अब फिर से एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा। अब मांगे गए विवरण दर्ज कर प्रोसीड करें। अब आपको एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन करें और आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।