Bihar STET 2025: बिहार एसटीईटी एग्जाम के लिए 27 सितंबर तक आवेदन का मौका, यहां दिए लिंक से करें अप्लाई
बिहार एसटीईटी एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट हो चुकी है जो 27 सितंबर तक जारी रहेगी। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इस एग्जाम में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (Bihar STET) 2025 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस 19 सितंबर से स्टार्ट हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 27 सितंबर 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी टीचर बनने का सपना देख रहे हैं या आगे बीपीएससी टीआरई 4 में भाग लेना चाहते है हैं वे इस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से biharboardonline.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी आवेदन का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवाया गया है जिस पर क्लिक करके सीधे फॉर्म भरा जा सकता है।
फॉर्म भरने से पहले योग्यता कर लें चेक
स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय से स्नातक या पीजी डिग्री के साथ ही एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड डिग्री/ एमएड/ बीए बीएड/ बीएससी बीएड उत्तीर्ण होना आवश्यक है। बिहार एसटीईटी एग्जाम में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी उम्र में छूट दी जाएगी।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
- बिहार एसटीईटी आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले पोर्टल https://cdn3.digialm.com/EForms/configuredHtml/1631/95659/Index.html पर जाएं।
- होम पेज पर To register के आगे Click here पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी Already registered? To login के आगे Click here पर टैब करके अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
- अंत में निर्धारित फीस जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
- अब उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
- Bihar STET 2025 Application Form Link
- नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
आवेदन फीस
इस परीक्षा के लिए आवेदन के साथ सामान्य, बीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थी जो सिंगल पेपर के लिए आवेदन करेंगे उन्हें 960 रुपये और दोनों पेपर्स के लिए आवेदन करने पर 1440 रुपये का भुगतान करना होगा। इसी प्रकार एससी, एसटी, पीएच वर्ग के अभ्यर्थी जो सिंगल पेपर के लिए आवेदन करें उन्हें 760 रुपये और डबल पेपर के लिए आवेदन करने पर 1140 रुपये जमा करने होंगे। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।