Bihar STET 2024: बिहार एसटीईटी परीक्षा फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के लिए जारी हुई ये अहम सूचना, फौरन करें चेक
इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पिछले महीने दिसंबर 2023 में शुरू हुई थी। वहीं अब एग्जाम के लिए सेकेंड डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। वहीं अब परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि इस एग्जाम में सामान्य कैटेगिरी के लिए इस परीक्षा में पास होने के लिए 50 फीसदी और पिछड़ा वर्ग श्रेणी के लिए 45.5 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है। व

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (बीएसएसटीईटी) 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना जारी की गई है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने जारी नोटिफिकेशन में कहा है कि बीएसएसटीईटी 2023 परीक्षा के लिए सेकेंड डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। बीएसएसटीईटी सेकेंड डमी हॉल टिकट 4 जनवरी से 7 जनवरी तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेंगे। अब ऐसे में, जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे बीएसएसटीईटी एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर, उम्मीदवार दूसरे डमी एडमिट कार्ड को संशोधित करना चाहते हैं तो उन्हें सुधार शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, जो उम्मीदवार निर्धारित भुगतान करने में विफल रहेंगे, उन्हें उनका ओरिजनल बीएसएसटीईटी 2023 एडमिट कार्ड नहीं मिलेगा।
BSSTET 2024 Second Dummy Admit Card: बीएसएसटीईटी सेकेंड एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर, अपनी लॉगइन क्रेंडिशयल्स के साथ लॉगिन करें। अब, उस लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा है "बीएसएसटीईटी 2023 सेकेंड डमी एडमिट कार्ड"। अब बीएसएसटीईटी 2023 दूसरा डमी एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। इसके बाद, आगे के संदर्भ के लिए बीएसएसटीईटी 2023 दूसरे डमी एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।
बता दें कि इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पिछले महीने दिसंबर, 2023 में शुरू हुई थी। वहीं, अब एग्जाम के लिए सेकेंड डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। वहीं, अब परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि इस एग्जाम में सामान्य कैटेगिरी के लिए इस परीक्षा में पास होने के लिए 50 फीसदी और पिछड़ा वर्ग श्रेणी के लिए 45.5 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है। वहीं, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 42.5 फीसदी और एससी, एसटी के लिए यह अंक 40 फीसदी है। इसके अलावा, दिव्यांग और महिलाओं के लिए इस परीक्षा में पास होने के लिए 40 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।