Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar STET 2024: 7 Jan तक करें बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन, बोर्ड ने आगे बढ़ाई रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट

    Updated: Wed, 03 Jan 2024 12:44 PM (IST)

    इस संबंध में बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर https//www.bsebstet2024.com पर भी सूचना जारी की है। इसलिए जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक इस एग्जाम के लिए अप्लाई न ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bihar STET 2024: 7 जनवरी तक करें बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन, बोर्ड ने बढ़ाई अंतिम तिथि

     एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने से चूक गए अभ्यर्थियों के लिए और मौका है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। इसके अनुसार, अब उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए 07 जनवरी, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स इसी डेट तक परीक्षा के लिए शुल्क भी जमा कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर https://www.bsebstet2024.com पर भी सूचना जारी की है। अभ्यर्थी इस नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं। इसके साथ ही, जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक इस एग्जाम के लिए अप्लाई नहीं किया है वे फौरन ऐसा कर सकते हैं, क्योंकि उन्हें इस डेट के बाद दोबारा मौका नहीं मिलेगा। बता दें कि पहले इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 जनवरी, 2024 थी, लेकिन अब बोर्ड ने इसे आगे बढ़ाकर 07 जनवरी, 2024 कर दी है।

    Bihar STET 2024: 7 जनवरी के बाद जारी होगा डमी एडमिट कार्ड

    बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए लिए और डमी प्रवेश पत्र (Dummy Admit Card) डाउनलोड करने के लिए पोर्टल ओपन किया जाएगा। यह पोर्टल आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख 07 जनवरी, 2024 के एक दिन बाद खोला जायेगा। कैंडिडेट्स को इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें निर्धारित डेट्स में एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन और डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। इसके बाद उन्हें दूसरा अवसर नहीं दिया जाएगा। इस परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 50 फीसदी और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 45.5 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। वहीं, एग्जाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकत हैं।

    यह भी पढ़ें: BSEB STET 2024: आज ही करें बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पंजीकरण, इस विषय के लिए BEd जरूरी नहीं