Bihar STET 2023: आज ही करें बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पंजीकरण, 25 अगस्त तक कर पाएंगे सबमिट
Bihar STET 2023 बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2023 के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 9 अगस्त को शुरू की गई आवेदन प्रक्रिया के पहले चरण पंजीकरण आज 23 अगस्त को समाप्त हो जाएगी। इसके बाद उम्मीदवार 25 अगस्त तक अपना अप्लीकेशन सबमिट और जरूरी सुधार यानी करेक्शन कर सकेंगे। इस परीक्षा के लिए लांच की गई वेबसाइट bsebstet.com पर पंजीकरण कर सकते हैं।

Bihar STET 2023: BSEB द्वारा आयोजित की जाने वाली बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2023 को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा एसटीईटी 2023 में सम्मिलित होने के चल रही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के पहले चरण रजिस्ट्रेशन की आज, 23 अगस्त को आखिरी तारीख है। इसके बाद उम्मीदवार 25 अगस्त तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे और इसी तारीख तक अपने आवेदन में जरूरी सुधार या संशोधन यानी अप्लीकेशन करेक्शन कर सकेंगे। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे बिहार बोर्ड द्वारा इस परीक्षा के लिए लांच की गई वेबसाइट, bsebstet.com पर पहले पंजीकरण और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को बीएसईबी द्वारा बिहार एसटीईटी 2023 के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। परीक्षा शुल्क एक पेपर के लिए 960 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 1440 रुपये निर्धारित है। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क में छूट दी गई है, इन उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 760 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 1140 रुपये भरने होंगे।
Bihar STET 2023: कौन कर सकता है आवेदन?
पेपर 1 के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक या न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ पीजी और बीएड किया होना चाहिए। चार वर्षीय बीएएड या बीएससीएड किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। पेपर 2 के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ पीजी औ शिक्षा स्नातक (बीएड) किया होना चाहिए।
बता दें कि बीएसईबी ने अधिसूचना जारी करते हुए एसटीईटी 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 अगस्त को शुरू की थी। नोटिफिकेशन के मुताबिक माध्यमिक कक्षाओं में अध्यापन के लिए पेपर 1 (माध्यमिक) और उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए पेपर 2 (उच्च माध्यमिक) विषयों के लिए बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का आयोजन किया जाना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।