Bihar Police Constable: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा आज से स्टार्ट, एग्जाम गाइडलाइंस, पैटर्न यहां से करें चेक
बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 16 20 23 27 30 जुलाई एवं 3 अगस्त 2025 को करवाया जाना है। इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थियों को केंद्र पर सुबह 9 बजकर 30 मिनट तक रिपोर्ट करना होगा। एग्जाम एक शिफ्ट दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित होगा। परीक्षा पैटर्न एवं गाइडलाइंस इस पेज से चेक कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC) की ओर से बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 परीक्षा की शुरुआत आज यानी 16 जुलाई से होने जा रही है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं वे एग्जाम गाइडलाइंस, पैटर्न, केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम सहित अन्य डिटेल तुरंत ही चेक कर लें।
एग्जाम टाइमिंग एवं रिपोर्टिंग टाइमिंग
बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा कल एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। एग्जाम के लिए टाइमिंग दोपहर 12 बजे से लेकर अपरान्ह 2 बजे तक रहेगी। सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 9:30 पर रिपोर्ट करना होगा। इसके बाद पहुंचने वाले उम्मीदवारों को केंद्र पर एंट्री प्रदान नहीं की जाएगी।
एग्जाम गाइडलाइंस
इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने जा रहे उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र को अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं ताकी आपका वेरिफिकेशन हो सके। जो अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड एवं वैलिड पहचान पत्र उपलब्ध नहीं करवा पाएंगे उन्हें परीक्षा देने से रोक दिया जायेगा। पहचान पत्र के लिए अभ्यर्थी आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट का उपयोग कर सकते हैं।
इसके अलावा उम्मीदवार केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट- मोबाइल, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, पेजर आदि साथ लेकर न जाएं। यह पूर्ण रूप से सेंटर पर वर्जित हैं।
एग्जाम पैटर्न
बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। पेपर हल करने के लिए कुल 2 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा। प्रत्येक सही उत्तर देने पर 1 अंक दिया जायेगा। इस परीक्षा में माइनस मार्किंग नहीं है, ऐसे में उम्मीदवार सभी प्रश्नों के उत्तर दे सकते हैं।
पेपर में सवाल हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, समसामयिकी, और दो वैकल्पिक विषय (जैसे गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान) विषयों से पूछे जायेंगे। इस परीक्षा में क्वालीफाई करने के लिए न्यूनतम 30 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
डेट वाइज एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि
- 16 जुलाई 2025 को होने वाली परीक्षा के लिए: 9 जुलाई 2025- जारी
- 20 जुलाई 2025 को होने वाली परीक्षा के लिए: 14 जुलाई 2025- जारी
- 23 जुलाई 2025 को होने वाली परीक्षा के लिए: 16 जुलाई 2025
- 27 जुलाई 2025को होने वाली परीक्षा के लिए: 20 जुलाई 2025
- 30 जुलाई 2025 को होने वाली परीक्षा के लिए:23 जुलाई 2025
- 03 अगस्त 2025 को होने वाली परीक्षा के लिए: 27 जुलाई 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।