Bihar NMMS Result 2025: बिहार एनएमएमएस छात्रवृत्ति परीक्षा रिजल्ट scert.bihar.gov.in पर घोषित, यहां से चेक करें नतीजे
Bihar NMMSS 2025 परीक्षा 19 जनवरी को आयोजित की गई थी जिसके बाद अब छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स या उनके अभिभावक तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके नतीजे चेक कर सकते हैं। नतीजे चेक करने के लिए रोल नंबर एवं एग्जाम डेट दर्ज करना होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग बिहार द्वारा आयोजित नेशनल मेरिट-कम-मीन्स स्कॉलरशिप स्कीम (NMMS) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा को आयोजन 19 जनवरी 2025 को करवाया गया था। इस परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट scert.bihar.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से नतीजे चेक कर सकते हैं। नतीजे चेक करने के लिए स्टूडेंट्स या उनके अभिभावकों को रोल नंबर एवं एग्जाम डेट दर्ज करना होगा।
इन स्टेप्स से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
- बिहार एनएमएमएस रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट scert.bihar.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट में NMMS पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद रोल नंबर, एग्जाम डेट और दिया गया कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
रिजल्ट में ये विवरण होगा दर्ज
छात्रों के स्कोरकार्ड में रोल नंबर, छात्र का नाम, पिता का नाम, स्कूल का नाम, स्कूल का पता, MAT स्कोर, SAT स्कोर आदि विवरण दर्ज होगा।
51 हजार स्टूडेंट्स हुए थे परीक्षा में शामिल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 19 जनवरी को करवया गया था जिसमें 51 हजार स्टूडेंट्स ने परीक्षा में भाग लिया था। अब इन सभी छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
12 हजार रुपये मिलेगी छात्रवृत्ति
इस परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को मासिक 1 हजार रुपये यानी की साल में 12 हजार रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। यह छात्रवृत्ति कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12वीं तक प्रदान की जाती है ताकी छात्र अपनी पढ़ाई को पूरा कर सकें।
DEO कार्यालय से प्राप्त कर सकेंगे कार्ड
इस परीक्षा में राज्यभर से 5134 स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की थी। ये सभी स्टूडेंट्स डीईओ कार्यालय से अपने स्कोरकार्ड प्राप्त कर सकेंगे। जिलों के अनुसार मेरिट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक साइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।