Bihar ITI Admission 2025: बिहार आईटीआई एंट्रेस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट, यहां दिए डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
बीसीईसीईबी की ओर से बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा (Bihar ITICAT 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी छात्र बिहार से आईटीआई करना चाहते है ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) की ओर से बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा (Bihar ITICAT 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी छात्र राज्य के संस्थानों में विभिन्न ब्रांचेज के तहत आईटीआई करना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से बीसीईसीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। बिहार आईटीआई एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 7 अप्रैल एवं फीस जमा करने की लास्ट डेट 8 अप्रैल तय की गई है।
महत्वपूर्ण डेट्स
| ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्टार्ट होने की तिथि | 6 मार्च 2025 |
| एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट | 7 अप्रैल 2025 |
| एप्लीकेशन फीस का भुगतान करने की अंतिम तिथि | 8 अप्रैल 2025 |
| एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने की तिथि | 10 से 13 अप्रैल 2025 |
| एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | 28 अप्रैल 2025 |
| प्रवेश परीक्षा की तिथि | 11 मई 2025 |
एप्लीकेशन फीस
बिहार आईटीआई एडमिशन फॉर्म भरने के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी वर्ग को शुल्क 100 रुपये जमा करना होगा। इन सबके अलावा दिव्यांग वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 430 रुपये निर्धारित है। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग माध्यम में जमा किया जा सकता है।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
- बिहार आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म 2025 भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Online Application Portal of I.T.I.C.A.T.-2025 पर क्लिक करना है।
- अब आपको न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है।
- इसके बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
- अब कैटेगरी के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करें।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

11 मई को आयोजित होगी परीक्षा
बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2025 राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 11 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड 28 अप्रैल को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जायेंगे। एग्जाम से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।