Bihar D.EL.Ed Exam 2025: जल्द भरें बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म, आज है आखिरी तारीख
बिहार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे एक बार आवेदन पत्र को सबमिट करने से पहले ठीक ढंग से जांच लें और अगर कोई गलती है तो उसे ठीक कर लें। अगर आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर एप्लीकेशन फॉर्म मान्य नहीं किया जाएगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए अहम सूचना है। आज, 15 फरवरी, 2025 को परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि, उम्मीदवार फटाफट अपना एपलीकेशन प्राोसेस पूरा कर लें। आवेदन करने के लिए परीक्षार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com पर जाकर लॉगइन करना होगा।
बिहार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्लूएस कैटेगिरी के अभ्यर्थियों को 960 रुपये का शुल्क देना होगा। एससी एवं एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 760 रुपये फीस देनी होगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2025 तक 17 साल पूरी होनी चाहिए। इस परीक्षा के लिए आवेदन कराने वाले अभ्यर्थियों को 12वीं कक्षा में 50 फीसदी अंक के साथ पास होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को पास प्रतिशत में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। कैंडिडेट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से अप्लाई कर सक सकते हैं।
Bihar DElEd Exam 2025: बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) की आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com पर जाना होगा। इसके बाद, अब होमपेज पर उपलब्ध बीएसईबी डीएलएड 2025 पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, आधिकारिक वेबसाइट पर खाता बनाने के लिए आवश्यक विवरण प्रदान करें। अब क्रेडेंशियल प्रदान करने के बाद वेबसाइट पर लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें। फीस का उपलब्ध भुगतान विधियों के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। अब पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक मुद्रित प्रति अपने पास रखें।
इसके अलावा, बिहार बोर्ड ने हाल ही में डीएलएड परीक्षा के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। साथ ही कैंडिडेट्स को 17 फरवरी, 2025 तक डमी हॉल टिकट में करेक्शन का मौका दिया था। इसके तहत, अगर किसी अभ्यर्थी को अपने प्रवेश पत्र में कोई सुधार करवाना है तो वे निर्धारित तिथि तक इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।