Bihar DElEd Exam 2025: बिहार डीएलएड की परीक्षा में डेढ़ घंटे पहले एंट्री, यहां देखें परीक्षा में शामिल होने के लिए जरूरी गाइडलाइंस
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए जरूरी गाइडलाइंस जारी कर दी गई है। परीक्षा वाले दिन जूता पहनकर आने पर सख्त मनाही है। साथ ही परीक्षा वाले दिन सभी उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले उपस्थित होना होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) संयुक्त प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड कल यानी 21 अगस्त को जारी कर दिया गया था। जिन उम्मीदवारों ने बिहार डीएलएड की परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, अब वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही बोर्ड की ओर से डीएलएड की परीक्षा में शामिल होने के लिए जरूरी गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस प्रवेश-परीक्षा में शामिल होने वाले है, उन्हें सलाह दी जाती है कि परीक्षा केंद्र में जाने से पहले परीक्षा में शामिल होने के लिए जरूरी दिशानिर्देशों को एक बार ध्यान से जरूर पढ़ लें।
इस दिन होगी परीक्षा
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से Bihar DElEd परीक्षा बिहार राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित कराई जाएगी। यह परीक्षा 26 अगस्त से 27 सितंबर, 2025 तक संचालित की जाएगी। बता दें, डीएलएड की परीक्षा 26 से 13 सितंबर तक 19 परीक्षा केंद्रों में रोजाना दो शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से लेकर 11.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 2 बजे से लेकर 4.30 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त, 14 सितंबर से लेकर 27 सितंबर तक परीक्षा 18 परीक्षा केंद्रों में दो शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी। पहली शिफ्ट दोपहर 12 बजे से लेकर 2.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 4.30 बजे से लेकर 7 बजे तक संचालित की जाएगी।
परीक्षा से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश
- परीक्षा वाले दिन सभी उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से डेढ़ या दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र में रिपोर्ट करना अनिवार्य है। इसके अलावा परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा।
- बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के लिए हाथ में मेहंदी और नेल पॉलिश आदि लगाकर न आएं।
- साथ ही परीक्षा वाले दिन जूता पहनकर आने पर सख्त मनाही है। इसलिए सभी उम्मीदवारों को परीक्षा वाले दिन चप्पल पहनकर आना होगा।
- परीक्षा वाले दिन सभी उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर रंगीन फोटो को अटैच करके लाना होगा। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करते वक्त जो फोटो लगाई थी, वहीं फोटो एडमिट कार्ड में अटैच होनी चाहिए। एडमिट कार्ड के साथ-साथ उम्मीदवारों के पास आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पहचान-पत्र व अन्य निर्धारित दस्तावेज होने चाहिए।
यह भी पढ़ें: NEET PG Answer Key 2025: पहली बार जारी होगी नीट पीजी आंसर-की, नया पोर्टल भी जल्द ही होगा एक्टिव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।