Bihar DElEd Admit Card 2025: बिहार डीएलएड एंट्रेस एग्जाम डमी एडमिट कार्ड जारी, 17 फरवरी तक प्रवेश पत्र में सुधार का मौका
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से डीएलएड एंट्रेस एग्जाम के लिए डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। अभ्यर्थी यूजर आईडी ए ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से डीएलएड एंट्रेस एग्जाम (DIPLOMA IN ELEMENTARY EDUCATION 2025-27) के लिए आवेदनकर्ताओं के Dummy Admit Card जारी कर दिए हैं। जिन भी अभ्यर्थियों ने इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे आज यानी 11 फरवरी से लेकर 17 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट deledbihar.com पर जाकर डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
17 फरवरी तक एडमिट कार्ड में सुधार का मौका
बीएसईबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें दी गई सभी जानकारी को अच्छे से जांच लें। अगर प्रवेश पत्र में किसी प्रकार की गलती है तो पोर्टल पर जाकर ही ऑनलाइन माध्यम से इसमें सुधार कर लें। तय तिथि के बाद किसी भी प्रकार से करेक्शन का मौका नहीं दिया जायेगा।
ऐसे डाउनलोड करें Bihar DElEd Dummy Admit Card
- बिहार डीएलएड डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com पर विजिट करें।
- अब यहां यूजर आईडी एवं पासवर्ड अंकित करें।
- इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर लें।
- इसके बाद आप इसे चेक कर लें और किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर पोर्टल में लॉग इन करके इसमें सुधार कर लें।
Bihar DElEd Dummy Admit Card 2025 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

परीक्षा पैटर्न
बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक निर्धारित है। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 150 मिनट का समय प्रदान किया जायेगा।
परीक्षा में सवाल जनरल हिंदी/ उर्दू, मैथमेटिक्स, साइंस, सोशल स्टडीज, जनरल इंग्लिश, लॉजिकल एन्ड एनालिटिकल रीजनिंग विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
आपको बता दें कि परीक्षार्थी जब भी एग्जाम देने केंद्र पर जाएं तो एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं जिससे की आपका वेरिफिकेशन हो सके। एडमिट कार्ड एवं आईडी कार्ड के बिना आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा और इससे आप एग्जाम देने से वंचित हो जायेंगे। एंट्रेस एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।