Bihar Board Result: पैसों के बदले नंबर बढ़ाने के लिए आ रही कॉल्स के संबंध में बिहार बोर्ड ने जारी किया अलर्ट
बिहार बोर्ड की ओर से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं फरवरी के महीने में आयोजित की गई थी। हाल ही में बोर्ड ने 12वीं परीक्षा के लिए आंसर-की भी रिलीज की थी। इस पर कैंडिडेट्स से ऑब्जेक्शन मांगे गए थे। वहीं अब जल्द ही टॉपर्स के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। इसके बाद नतीजों का एलान भी जल्द ही हो सकता है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड ने पैसों के बदले नंबर बढ़ाने के लिए आ रही फर्जी कॉल्स के प्रति अलर्ट जारी किया है। बोर्ड ने इस संबंध में जारी सूचना में कहा है कि, ऐसी सूचना मिल रही है कि कुछ असमाजिक तत्वों द्धारा समिति का प्रतिनिधि बनकर आमलोगों को पैसों के बदले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में नंबर बढ़ाने का झांसा दिया जा रहा है।
यह पूरी तरह गलत है और गैरकानूनी है। बीएसईबी इंटर और मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं पूरी तरह बारकोडेड हैं और पूरी तरह से गोपनीय है। किसी भी तरह से आंसरशीट में नंबर को बदला नहीं जा सकता है। आमलोगों से अपील की जाती है कि अगर उनके पास फर्जी कॉल्स आ रही है तो संबंधित थाना क्षेत्र में मामले की जानकारी दें। बोर्ड की ओर से जारी की सूचना को स्टूडेंट्स और पैरेंट्स नीचे देख सकते हैं।
#BSEB #BiharBoard #Bihar pic.twitter.com/yeJMhIU8gc
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 5, 2024
Bihar Board 10th, 12th Result 2024: इसी महीने घोषित हो सकते हैं नतीजे
बिहार बोर्ड की ओर से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं। वहीं, हाल ही में तो इंटरमीडिएट की कांपियों की जांच भी पूरी हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 11 मार्च, 2024 को 12वीं कक्षा के टॉपर्स का इंटरव्यू कंडक्ट कराया जाएगा। इसके बाद, जल्द ही नतीजों का एलान हो सकता है। हालांकि, अभी बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर की रिजल्ट डेट्स और टाइम डिक्लेयर नहीं की किया है, लेकिन पिछले साल के ट्रेंड को देखते हुए संभावना है कि इसी महीने नतीजे जारी हो सकते हैं। साल 2023 में मार्च के आखिर में 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी हुए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।