Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board Matric Exam 2025: बिहार बोर्ड क्लास 10th गणित की परीक्षा खत्म, स्टूडेंट्स से जानें कैसा रहा पेपर

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 01:21 PM (IST)

    बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 17 से 25 फरवरी तक करवाया जायेगा। आज यानी 18 फरवरी को गणित पेपर (कोड 110) और गणित (पेपर कोड 210) का आयोजन करवाया गया है। पहली शिफ्ट की परीक्षा खत्म होने के बाद दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से लेकर 515 तक संपन्न हुई। एग्जाम संपन्न होने के बाद आप एग्जाम एनालिसिस यहां से चेक कर सकते हैं।

    Hero Image
    Bihar Board Matric Exam 2025: बिहार बोर्ड 10th गणित का पेपर संपन्न, जानें एग्जाम एनालिसिस।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से 10वीं बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। बोर्ड की ओर से परीक्षाओं का आयोजन 17 से लेकर 25 फरवरी 2025 तक आयोजित करवाया जायेगा। दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं में 15,81,079 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। बिहार बोर्ड की ओर से आज यानी 18 फरवरी को कक्षा 10वीं का गणित का पेपर आयोजित किया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों शिफ्ट की परीक्षा हुई संपन्न

    बिहार बोर्ड की ओर से आज पहली शिफ्ट में कक्षा 10वीं के गणित पेपर (कोड 110) का आयोजन करवाया गया है। एग्जाम के लिए टाइमिंग सुबह 9:30 से 12:45 थी। पेपर संपन्न होने के बाद छात्रों से बातचीत में पता चला है कि इस वर्ष मैथ्स का पेपर मध्यम स्तर का था। छात्रों के अनुसार अगर आपकी तैयारी पहले से अच्छी थी और अपने अच्छे ढंग से पढ़ाई की थी तो अवश्य ही अच्छे अंक प्राप्त होंगे।

    दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 2 बजे से 5:15 तक हुई आयोजित

    बिहार बोर्ड की ओर से आज दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से लेकर 5:15 तक आयोजित की गई। दूसरी शिफ्ट में गणित (पेपर कोड 210) आयोजित किया जायेगा। दूसरी शिफ्ट की परीक्षा खत्म होने के बाद छात्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि पेपर न ही ज्यादा कठिन था और न ही ज्यादा सरल। ज्यादातर छात्रों ने मैथ्स के पेपर को मध्यम स्तर का बताया। 

    पास होने के लिए कितने प्रतिशत चाहिए अंक

    बिहार बोर्ड 10वीं एग्जाम में पास होने के लिए विद्यार्थी को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना आवश्यक है। इससे कम अंक प्राप्त होने पर आपके रिजल्ट में फेल लिखकर आएगा।

    फेल स्टूडेंट्स को पास होने के लिए एक और मिलेगा मौका

    जो छात्र किसी कारणवश अच्छी तैयारी के चलते अगर किसी विषय में 33 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करेंगे उनको पास होने के लिए एक और मौका मिलेगा। ऐसे छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद कम्पार्टमेंट एग्जाम में भाग ले सकते हैं। कंपार्टमेंट एग्जाम में पास होकर आप अपने साल को बर्बाद होने से बचा सकेंगे।

    इंटरमीडिएट की परीक्षाएं हो चुकी संपन्न

    बिहार बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का आयोजन 1 से लेकर 15 फरवरी 2025 तक करवाया गया था। अब एग्जाम में भाग लेने वाले छात्रों को रिजल्ट का इंतजार रहेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले पैटर्न के मुताबिक रिजल्ट 20 से 25 मार्च 25 के बीच घोषित किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- BSEB Inter Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं खत्म, जानें कब घोषित होगा परिणाम