Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board 12th Result 2025: इंटरनेट की न करें फिक्र, ऑफलाइन भी देख सकेंगे बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे

    Updated: Tue, 25 Mar 2025 04:26 PM (IST)

    इस साल बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा राज्य भर के 1677 केंद्रों पर आयोजित की थी। परीक्षा के लिए कुल 1292313 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 641847 लड़कियां और 650466 लड़के हैं। परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया गया था। इसके बाद आंसर-की रिलीज की गई थी। अब परिणाम जारी किए जा रहे हैं। ज्यादा जानकारी वेबसाइट पर प्राप्त् कर सकते हैं।

    Hero Image
    Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं फरवरी में हुई थीं आयोजित

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बीएसईबी इंटरमीडिएट रिजल्ट की जांच करने के लिए परीक्षार्थियों को इंटरनेट की फिक्र करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि वे ऑफलाइन मोड में भी परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। जी हां, बोर्ड की ओर से स्टूडेंट्स को SMS के माध्यम से रिजल्ट देखने की सुविधा दी गई है। परीक्षार्थी इसका लाभ उठाने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSEB Class 12th Result 2025: SMS के माध्यम से रिजल्ट देखने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स 

    स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स पर जाएं।

    स्टेप 2: यहां, अब BIHAR12 रोल नंबर (अपना रोल नंबर) टाइप करें।

    स्टेप 3: अब इस मैसेज को 56263 पर भेजें।

    स्टेप 4: छात्रों को तुरंत अपने मोबाइल नंबर पर बिहार बोर्ड इंटर 12वीं का रिजल्ट मिल जाएगा।

    स्टेप 5: अपना नतीजे देखें और इसका स्क्रीनशॉट लेकर रख लें।

    Bihar Board Class 12th Result 2025: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

    बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम देखने के लिए सबसे पहले परीक्षार्थी interresult2025.com या interbiharboard.com पर जाएं। अब यहां, इंटर रिजल्ट लिंक खोलें। अपना रोल कोड और रोल नंबर डालें

    सबमिट करें और अपना रिजल्ट देख कर रख लें। 

    Bihar Board Class 12th Result 2025: बिहार बोर्ड बारहवीं कक्षा परिणाम में में ये डिटेल्स होंगी मेंशन

    बिहार बोर्ड बारहवीं कक्षा परिणाम में छात्र का नाम, जन्म तिथि, रोल नंबर, रोल कोड, पिता का नाम, विषय, प्राप्त अंक, कुल अंक और पास प्रतिशत और योग्यता की स्थिति सहित अन्य शामिल होंगे। 

    Bihar Board Class 12th Result 2025: रीचेकिंग के लिए कर सकते हैं आवेदन 

    बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम से नाखुश छात्र-छात्राएं रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें फीस देनी होगी। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए परीक्षार्थियों को रिजल्ट घोषित होने के बाद होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी सूचना दी जाएगी। 

    Bihar Board 12th Result 2025: कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 1 अप्रैल से कर सकते हैं आवेदन 

    बिहार बोर्ड बारहवीं कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए परीक्षार्थी 1 अप्रैल, 2025 से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए परीक्षार्थियों को 08 अप्रैल, 2025 तक मौका दिया जाएगा। इस संबंध में ज्यादा जानकारी कैंडिडेट्स वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: Bihar Board 12th Result 2025: पढ़ें कैसे होता है टॉपर का चयन? जांची जाती हैं दोबारा कॉपी और होता है इंटरव्यू