Bihar Board 11th Exam Date 2025: बिहार बोर्ड 11th एनुअल एग्जाम के लिए टाइम टेबल जारी, यहां से डाउनलोड करें डेटशीट
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की ओर से 11th क्लास की वार्षिक परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। डेटशीट के मुताबिक 11वीं कक्षा की परीक्षाएं 17 मार्च से लेकर 25 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएं प्रतिदिन दो शिफ्ट में आयोजित होंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजकर 30 मिनट से एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से मार्च 2025 में 11वीं कक्षा में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए वार्षिक परीक्षा डेटशीट जारी कर दी गई है। टाइम टेबल के अनुसार बीएसईबी की ओर से 11th क्लास के एनुअल एग्जाम का आयोजन 17 मार्च से 25 मार्च 2025 तक करवाया जायेगा। पहले दिन परीक्षा फिजिक्स एवं पॉलिटिकल साइंस विषय की आयोजित होगी वहीं अंतिम दिन पेपर हिस्ट्री एवं होम साइंस का संपन्न होगा।
सब्जेक्ट एवं शिफ्ट वाइज टाइम टेबल यहां से करें चेक
बिहार बोर्ड से कक्षा 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं में भाग लेने जा छात्रों को बता दें कि परीक्षा 17, 18, 19, 20, 21, 24 एवं 25 मार्च 2025 को आयोजित होगी। शिफ्ट एवं सब्जेक्ट वाइज पूरी डेटशीट आप नीचे टेबल से चेक कर सकते हैं।
परीक्षा तिथि | विषय/ पहली शिफ्ट | सब्जेक्ट/ दूसरी पाली |
17 मार्च 2025 | 117-भौतिकी, 320- दर्शनशास्त्र, 218- उद्यमिता, 402 फाउंडेशन कोर्स, 121-गणित, 327-गणित, वैकल्पिक विषय ट्रेड पेपर-2 (उप कोड 431 से 457 तक) | 322- राजनीति विज्ञान, 220- अकाउंटेंसी, 118- रसायन विज्ञान, वैकल्पिक विषय ट्रेड पेपर - 1 (उप कोड 404 से 430 तक), 323- भूगोल, 119- जीवविज्ञान, 217- व्यवसाय अध्ययन |
18 मार्च 2025 | मैथमेटिक्स (कोड- 121, 327) इलेक्टिव सब्जेक्ट ट्रेड पेपर 2 (कोड- 431 से 457) | भूगोल (323), बायोलॉजी (119), बिजनेस स्टडीज (217) |
19 मार्च 2025 | इंग्लिश (कोड- 105, 124, 205, 223, 305, 330 403) उन परीक्षार्थियों के लिए जिनके द्वारा विषय समूह-1 के अन्तर्गत भाषा विषय अथवा अतिरिक्त विषय के रूप में चयन किया गया है। | हिन्दी, उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरबी, फारसी, पाली, बांग्ला उन परीक्षार्थियों के लिए जिनके द्वारा विषय समूह-2 के अन्तर्गत किसी एक भाषा विषय का चयन किया गया है। |
20 मार्च 2025 | सुरक्षा, ब्यूटीशियन, पर्यटन, रिटेल प्रबंधन, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और एच/डब्ल्यू, ब्यूटी और वेलनेस, दूरसंचार, आईटी/आईटीईएस कम्प्यूटर विज्ञान, मल्टी मीडिया एवं वेब.टेक. योग एवं फिजिकल एजुकेशन, कम्प्यूटर विज्ञान, मल्टी मीडिया एवं वेब.टेक. | हिन्दी, उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरबी, फारसी, पाली, बांग्ला उन परीक्षार्थियों के लिए जिनके द्वारा इन भाषा विषयों में से किसी एक विषय का चयन अतिरिक्त विषय समूह के अन्तर्गत किया गया है। |
21 मार्च 2025 | एग्रीकल्चर, इकोनॉमिक्स | साइकोलॉजी |
24 मार्च 2025 | सोशियोलॉजी | म्यूजिक |
25 मार्च 2025 | हिस्ट्री | होम साइंस |
दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा
बिहार बोर्ड की ओर से 11वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 से लेकर दोपहर 12:45 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा अपरान्ह 2 बजे से लेकर शाम 5:15 तक आयोजित की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।