Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board 10th Result 2024: ये है मार्कशीट डाउनलोड करने का आसान तरीका, जानें कब जारी होंगे 10वीं के नतीजे

    Updated: Tue, 26 Mar 2024 10:25 AM (IST)

    बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षाफल 23 मार्च 2024 को घोषित किया था। बारहवीं का परीक्षाफल 87.21 फीसदी रहा था। साइंस और आर्ट्स में लड़कों ने टॉप किया था। वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में छात्रा ने बेहतर प्रदर्शन किया था। वहीं अब जल्द ही दसवीं के नतीजे भी जारी कर दिए जाएंगे। स्टूडेंट्स पोर्टल पर इसे देख सकेंगे। इसके लिए उन्हें जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी।

    Hero Image
    Bihar Board 10th Result 2024: ये है मार्कशीट डाउनलोड करने का आसान तरीका, जानें कब जारी होंगे 10वीं के नतीजे

     एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अब जल्द ही मैट्रिक के नतीजे भी जारी किए जाएंगे। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) आगामी कुछ दिनों के भीतर ही कक्षा दसवीं या मैट्रिक परिणाम 2024 की घोषणा कर सकता है। हालांकि, बोर्ड की ओर से अभी तक डेट का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन पिछले वर्ष के पैटर्न के अनुसार यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस माह के आखिर तक यानी कि 30 मार्च, 2024 तक नतीजे जारी हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSEB Class 10th Result 2024: लास्ट ईयर कब घोषित हुए थे नतीजे

    बिहार बोर्ड ने पिछले वर्ष यानी कि 2023 में 21 मार्च, 2024 को 12वीं को नतीजे जारी किए गए थे। इसके बाद, 31 मार्च, 2024 को 10वीं के घोषित कर दिए किए गए थे। इसलिए यह संभावना जताई जा रही है कि बीएसईबी यही पैटर्न फॉलो कर सकता है। अगर बोर्ड यही पैटर्न दोहरता है तो फिर 23 मार्च, 2024 को इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे जारी हेाने के बाद संभव है कि 30 मार्च, 2024 तक हाईस्कूल के नतीजों का एलान भी हो जाए। हालांकि, परीक्षार्थी यह न भूलें कि बोर्ड ने कोई डेट जारी नहीं की है। इसलिए पोर्टल पर ही सही अपडेट प्राप्त हो सकेगी। 

    Bihar Board Class 10th Result 2024: इन स्टेप्स को फाॅलो करके आसनी से डाउनलोड करें बिहार बोर्ड मैट्रिक मार्कशीट

    बिहार बोर्ड दसवीं रिजल्ट चेक करने और मार्कशीट को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा। अब होम पेज पर मैट्रिक या कक्षा 10 परिणाम का लिंक ढूंढें। क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन करें। अपना परिणाम जांचें और डाउनलोड करें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

    यह भी पढ़ें: BSEB Result 2024: यूं नहीं बिहार बोर्ड बना है नंबर वन, पिछले सालों में मार्च में जारी कर चुका है नतीजे