BHU UG Admission 2025: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के यूजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट, 31 जुलाई तक फॉर्म भरने का मौका
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की ओर से अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 तक जारी रहेगी। जिन भी छात्रों ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी 2025) में भाग लिया है और भारत के निवासी हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। देश के प्रतिष्ठित बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में से स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने की सोच रहे विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है। बीएचयू की ओर से सत्र 2025-26 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिन भी छात्रों ने सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा में भाग लिया था वे बीएचयू में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से BHU की ऑफिशियल वेबसाइट bhu.ac.in या समर्थ पोर्टल bhucuet.samarth.edu.in पर जाकर भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।
आवेदन के लिए पात्रता
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए छात्र का भारत का निवासी होना अनिवार्य है। इसके साथ ही स्टूडेंट ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी 2025) में भाग लिया हो।
कैसे भरें फॉर्म
- बीएचयू 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bhu.ac.in या डायरेक्ट पोर्टल bhucuet.samarth.edu.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद अभ्यर्थी लॉग इन पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अब आपको निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर देना है और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
एप्लीकेशन फीस
आवेदन के साथ अभ्यर्थियों को कैटेगरी वाइज निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है, बिना शुल्क के आपका फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा। आवेदन के साथ अनरिजर्व/ ओबीसी (एनसीएल)/ ईडब्ल्यूएस वर्ग को शुल्क के रूप में 500 रुपये जमा करना होगा वहीं एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूबीडी वर्ग को 250 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
इन दस्तावेजों को कर लें तैयार
एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन से पहले अभ्यर्थी को 10वीं की मार्कशीट, 12वीं की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि कोई हो) और अन्य प्रासंगिक दस्तावेजों की स्कैन की हुई कॉपी (जेपीईजी या पीडीएफ) में तैयार कर लें। ताकी एडमिशन के समय किसी भी प्रकार की समस्या न हो। आवेदन NTA के एप्लीकेशन नंबर के आधार पर किया जा सकेगा। आवेदन से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।