Allahabad University Admission 2025: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट, इन डॉक्युमेंट की होगी जरूरत
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एवं इससे सम्बद्ध कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट हो गए हैं। जिन भी छात्रों ने सीयूईटी यूजी 2025 एग्जाम में भाग लिया है वे दाखिले के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 26 जुलाई 2025 तय की गई है। फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट या इस पेज से भरा जा सकता है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एवं इससे सम्बद्ध कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई 2025 स्टार्ट कर दी गई है। जिन भी छात्रों ने CUET UG 2025 परीक्षा में भाग लिया था वे प्रवेश के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट alldunivcuet.samarth.edu.in पर जाकर किया जा सकता है। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी रजिस्ट्रेशन का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है जिस पर क्लिक करके सीधे आवेदन किया जा सकता है।
रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एडमिशन फॉर्म भरने के लिए स्टूडेंट्स को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
- CUET-UG (2025) एडमिट कार्ड एवं स्कोर कार्ड
- कक्षा 10 मार्कशीट- प्रमाणपत्र/ मार्कशीट।
- कक्षा 10+2 मार्कशीट- प्रमाणपत्र/ मार्कशीट।
- .jpg/ jpeg प्रारूप में उम्मीदवार का फोटो और हस्ताक्षर।
- EWS/ OBC/ SC/ ST के लिए केंद्र सरकार के प्रारूप में हाल ही का जाति प्रमाण पत्र जिसमें प्रमाण पत्र संख्या और प्रमाण पत्र जारी करने की तारीख हो।
फॉर्म भरने समय उम्मीदवार को पोर्टल में सभी प्रविष्टियां सही ढंग से भरनी चाहिए। कृपया ध्यान दें कि पंजीकरण प्रोफाइल अपडेट के लिए, यह अनिवार्य है कि आवेदक CUET-UG-2025 में उपस्थित हुआ हो।
एक से अधिक पाठ्यक्रमों के लिए कर सकते हैं आवेदन
छात्र इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए एक से ज्यादा पाठ्यक्रमों/ कोर्स का चुनाव कर सकते हैं। हालांकि, सभी पाठ्यक्रमों के लिए उन्हें अलग-अलग आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
एप्लीकेशन प्रॉसेस एवं फीस
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले alldunivcuet.samarth.edu.in पर जाकर न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद Login पर क्लिक करके अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन पत्र को पूरा भर लें। इसके बाद निर्धारित शुल्क का जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
- Allahabad University Admission 2025 Registration Link
- नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
कितना लगेगा शुल्क
एप्लीकेशन फीस अनारक्षित, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 300 रुपये निर्धारित की गई है वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग से आने उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये तय किया गया है। शुल्क भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। एडमिशन से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।