BESB Bihar DElEd Result 2023: कभी भी घोषित हो सकता है बिहार डीएलएड रिजल्ट, इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक
Bihar DElEd Result 2023 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जल्द ही डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रवेश परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। परिणाम की घोषणा होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर मांगी गयी जानकारी दर्ज करके स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके माध्यम से 30 हजार से अधिक सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। BESB Bihar DElEd Result 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) में एडमिशन के लिए 5 से 15 जून 2023 तक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद से ही परीक्षा में भाग लेने वाले 3 लाख उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जो जल्द ही खत्म हो सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार डीएलएड रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। हालांकि बोर्ड की ओर से इसके लिए कोई आधिकारिक तिथि की घोषणा अभी तक नहीं की गयी है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट dledsecondary.biharboardonline.com पर घोषित किया जायेगा।
Bihar DElEd Result 2023: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे स्कोर कार्ड
बिहार डीएलएड रिजल्ट की घोषणा dledsecondary.biharboardonline.com पर किया जायेगा। रिजल्ट जारी होते ही अभ्यर्थियों को वेबसाइट के होम पेज पर इससे संबंधित लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है। अब आपको मांगी गयी जानकारी (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करके सबमिट करना होगा जिसके बाद आपका परिणाम एक नए पेज पर ओपन हो जाएगा। अब आप अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं।
BESB Bihar DElEd Result 2023: 30 हजार से ज्यादा सीटों पर होना है प्रवेश
बिहार केविभिन्न शिक्षा संस्थानों संचालित होने वाले डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कुल 37700 रिक्त सीटों पर उम्मीदवारों को दाखिला दिया जायेगा। उम्मीदवार को राज्य के कॉलेज में प्रवेश परीक्षा में किये गए प्रदर्शन के आधार पर प्राप्त रैंक के अनुसार किया जाएगा। रिजल्ट घोषित होने के बाद बिहार बोर्ड की ओर से कॉउंसलिंग की तिथियों को घोषित कर दिया जायेगा जिसके बाद अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में प्रवेश लेकर दाखिला प्राप्त कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।