बिहार में अमीन, क्लर्क, कानून-गो सहित 10 हजार पदों के लिए फाइनल रिजल्ट घोषित, यहां से करें चेक
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से अमीन क्लर्क कानून-गो सहित 10 पदों के लिए आयोजित हुए इंटरव्यू एवं डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है जिसमें सफल उम्मीदवारों की डिटेल दर्ज है। पीडीएफ इस पेज पर दिए लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार की ओर से अमीन, क्लर्क, कानून-गो, सहित 10 हजार से ज्यादा पदों के लिए इंटरव्यू एवं डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया का आयोजन 26 दिसंबर 2023 से 22 जनवरी 2024 तक किया गया था। जिन उम्मीदवारों ने इस प्रक्रिया में भाग लिया था उनके लिए अब फाइनल रिजल्ट की घोषणा कर दी गयी है।
रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में BCECEB की ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर घोषित किया गया है। अभ्यर्थी रिजल्ट वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके नतीजे चेक कर सकते हैं।
ये डिटेल हैं दर्ज
रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में घोषित किया गया है जिसमें सफल उम्मीदवारों का रोल नंबर/ रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम, जेंडर एवं रैंक दर्ज है। जिन उम्मीदवारों का नाम इस लिस्ट में दर्ज है उनको रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
BCECEB Amin, Kanoongo, Clerk Result- PDF डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
कैसे चेक करें रिजल्ट
- परिणाम चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Latest Updates में जाकर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसमें आप अपनी डिटेल चेक कर सकते हैं।
- आप इस पीडीएफ को यहां से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
कितने पदों पर हुई है नियुक्तियां
इस भर्ती में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी पद के लिए 353, विशेष सर्वेक्षण कानून गो पद के लिए 758, विशेष सर्वेक्षण लिपिक पद के लिए 742 एवं विशेष सर्वेक्षण अमीन पद के लिए 8035 पदों के लिए अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की गयी है। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।