Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ATMA April Result 2021: अप्रैल सेशन की परीक्षा के लिए इस दिन घोषित होंगे परिणाम, ऐसे कर सकेंगे चेक

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 30 Apr 2021 03:07 PM (IST)

    ATMA April Result 2021 ATMA 2021 का आयोजन 25 अप्रैल 2021 को किया गया था। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट atmaaims.com पर विजिट कर ...और पढ़ें

    लॉगइन क्रेडेंशियल के माध्यम से चेक कर सकेंगे रिजल्ट

    ATMA April Result 2021: एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स (AIMS) द्वारा अप्रैल सेशन के एआईएमएस टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशंस (ATMA 2021) के लिए परिणाम की घोषणा 4 मई को शाम तक की जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, atmaaims.com पर विजिट कर इसे चेक कर सकेंगे। इसके लिए, उम्मीदवारों को अपने पीआईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। हालांकि, पूर्व शेड्यूल के अनुसार, रिजल्ट 30 अप्रैल 2021 को जारी किए जाने थे, लेकिन अब इसकी तिथि में बदलाव किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन स्टेप से चेक कर सकेंगे रिजल्ट

    रिजल्ट जारी होने के बाद, इसे चेक करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट, atmaaims.com पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध कैंडिडेट लॉगइन सेक्शन में एंटर करें। अब एग्जाम डेट सेलेक्ट करके अपना पीआईडी और पासवर्ड दर्ज करें और लॉगइन करें। अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। इसमें दिए गए डिटेल्स को चेक करें। यदि आवश्यकता हो तो इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

    बता दें कि अप्रैल सेशन के लिए ATMA 2021 का आयोजन 25 अप्रैल, 2021 को किया गया था। परीक्षा एक शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में शामिल होने के लिए, उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 21 अप्रैल को जारी किए गए थे। अप्रैल सेशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 मार्च, 2021 से प्रारंभ की गई थी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 18 अप्रैल, 2021 थी। वहीं, एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकालने के लिए उम्मीदवारों को 20 अप्रैल, 2021 तक का समय दिया गया था।

    गौरतलब है कि 25 अप्रैल, 2021 को आयोजित की गई परीक्षा में कुल 180 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे गए थे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित था। परीक्षा निगेटिव मार्किंग आधारित थी। हर गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक की कटौती की जानी है।