Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Assistant Professor Eligibility: डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों कैसे होती है सीधी भर्ती, जानें पूरी डिटेल

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Wed, 04 Oct 2023 07:07 PM (IST)

    Assistant Professor Eligibility Criteria अगर आप डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती होना चाहते हैं तो उसके लिए आवश्यक योग्यता का पूर्ण करना अनिवार्य है। यूजीसी की गाइडलाइंस के अनुसार जिन उम्मीदवारों ने पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ NET/ SLET/ SET परीक्षा उत्तीर्ण की है वे इसमें भाग ले सकते हैं। इसके अलावा पीएचडी डिग्रीधारक उम्मीदवार भी भर्ती में भाग ले सकते हैं।

    Hero Image
    Assistant Professor Eligibility: डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए योग्यता यहां से करें चेक। (Image-freepik)

    Assistant Professor Eligibility: हमारे देश में टीचर का दर्जा भगवान से भी ऊपर माना जाता है। करोड़ों की संख्या में युवा अपना करियर इस क्षेत्र में बनाना चाहते हैं और प्रतिवर्ष इसकी तैयारी करते हैं। अगर आप भी डिग्री कॉलेज में पढ़ाने का सपना देख रहे हैं तो सबसे आवश्यक है इसके लिए यूजीसी की ओर से निर्धारित की गयी योग्यता को पूरी करना। योग्यता पूरी होने के बाद आप कॉलेजेस में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए निकलने वाली भर्तियों में भाग ले सकते हैं या गेस्ट टीचर के पद भी नियुक्त हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है योग्यता

    डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों की सीधी के लिए उम्मीदवारों को दो में से एक योग्यता होनी अनिवार्य है। अगर उम्मीदवारों ने पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री के साथ NET/ SLET/ SET एग्जाम उत्तीर्ण किया है तो वे डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए होने वाली सीधी भर्ती में भाग ले सकते हैं।

    इसके अलावा अगर अभ्यर्थी ने पीएचडी डिग्री प्राप्त की है तो ऐसे उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेने के लिए एलिजिबल हैं।

    (Image-freepik)

    1 जुलाई 2023 को लागू हुआ था नया नियम

    यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने 1 जुलाई 2023 को एक नोटिफिकेशन जारी करने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए नया नियम लागू किया था। इसके अनुसार अब सहायक अध्यापक बनने के लिए पीएचडी अनिवार्य नहीं होगा। जो उम्मीदवार परास्नातक के साथ NET/ SLET/ SET एग्जाम पास कर चुके हैं वे इन पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

    क्या है आयु सीमा

    जो उम्मीदवार सीधी भर्ती के जरिये असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं उनको बता दें कि आयु सीमा का निर्धारण विश्वविद्यालयों/ संस्थानों की और से भिन्न हो सकती है। संस्थान नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट करते हैं।

    यह भी पढ़ें- How to Become RO: राज्यों के सचिवालय में समीक्षा अधिकारी पदों पर कैसे मिलती है सरकारी जॉब, यहां जानें प्रॉसेस