Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Assam Board AHSEC 12th Result 2022: घोषित हुए असम 12वीं के नतीजे, आर्ट्स में 83%, कॉमर्स में 87% और साइंस में 92% पास

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Mon, 27 Jun 2022 09:28 AM (IST)

    Assam Board AHSEC 12th Result 2022 असम हॉयर सेकेंड्री एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) द्वारा हायर सेकेंड्री (HS) फाइनल ईयर की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए करीब 2.5 लाख छात्र-छात्राओं के नतीजों की घोषणा आज 27 जून को सुबह 9 बजे कर दी गई है।

    Hero Image
    असम बोर्ड एचएस रिजल्ट 2022 को स्टूडेंट्स आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, resultsassam.nic.in पर चेक कर सकते है।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Assam Board AHSEC 12th Result 2022: असम बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 का इंतजार कर रहे करीब 2.5 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार आज, 26 जून 2022 को कुछ ही मिनटों में समाप्त हो गया है। असम हॉयर सेकेंड्री एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) द्वारा हायर सेकेंड्री (HS) फाइनल ईयर के नतीजों की घोषणा सोमवार को सुबह 9 बजे कर दी गई है। इसके साथ ही बोर्ड द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार, असम 12वीं रिजल्ट 2022 में आर्ट्स में 83%, कॉमर्स में 87% और साइंस में 92% छात्र-छात्राएं पास हुए है। कला वर्ग में 29,487 छात्र-छात्राओं की फर्स्ट डिविजन आई है। वहीं, 52,944 छात्र-छात्राएं सेकेंड डिविजन और 47,893 छात्र-छात्राएं थर्ड डिविजन में पास हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लिंक से देखें रिजल्ट और मार्क्स

    असम 12वीं रिजल्ट 2022 को लेकर आधिकारिक जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट करके दी थी। सीएम ने ट्वीट किया, “असम हायर सेकेंड्री फाइनल एग्जामिनेशन के नतीजों की घोषणा 27 जून (सोमवार) को की जाएगी। परीक्षाओं मे सम्मिलित सभी स्टूडेंट्स को मेरी शुभकानाएं।”

    यह भी पढ़ें - Assam 12th Result 2022: असम बोर्ड हायर सेकेंड्री परिणाम इन वेबसाइट पर करें चेक, AHSEC HS रिजल्ट अपडेट

    Assam Board AHSEC 12th Result 2022: नतीजे इन ऑप्शन से करें चेक

    ऐसे में असम बोर्ड एचएस फाइनल परीक्षाओं में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राएं परिणामों की घोषणा निर्धारित तिथि व समय पर किए जाने के बाद राज्य के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, resultsassam.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, परीक्षार्थी अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, ahsec.nic.in पर भी चेक कर सकते हैं। हालांकि, छात्र-छात्राओं को यदि आधिकारिक वेबसाइट क्रैश होने के कारण परिणाम नहीं दिखता है तो वे जागरणजोश पर भी नतीजे चेक कर सकते हैं। इसके लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है -

    असम बोर्ड एचएस रिजल्ट 2022 – जागरणजोश पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक

    Assam Board AHSEC 12th Result 2022: वेबसाइट क्रैश होने पर ऐसे देखें नतीजे

    दूसरी तरफ, आधिकारिक वेबसाइट और जागरणजोश पर असम बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 को चेक न कर पाने में असमर्थ छात्र-छात्राएं बिना इंटरनेट के भी परिणाम मोबाइल SMS के माध्यम से चेक कर पाएंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने मोबाइल SMS में ASSAM12<स्पेस>रोल नंबर टाइप करके 56263 पर भेजना होगा। इसके बाद, छात्रों को उनका परिणाम SMS के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा।

    बता दें कि असम हॉयर सेकेंड्री एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) द्वारा हायर सेकेंड्री (HS) फाइनल ईयर की परीक्षाओं का आयोजन 15 मार्च से 12 अप्रैल 2022 तक किया गया था।