Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aryabhatta National Maths competition 2021 Updates: आर्यभट्ट राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ी, परीक्षा 30 जून को

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 20 May 2021 04:12 PM (IST)

    Aryabhatta National Maths competition 2021 Updates इस प्रतियोगिता के तहत ऑनलाइन परीक्षा की तिथि भी आगे बढ़ा दी गई है। पूर्व कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा का आयोजन 10 जून 2021 को किया जाना था। लेकिन अब यह परीक्षा 30 जून 2021 को आयोजित की जाएगी।

    Hero Image
    ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ग्रुप के अनुसार कर सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

     

    Aryabhatta National Maths competition 2021 Updates: ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल स्किल डेवलपमेंट (AICTSD) ने आर्यभट्ट राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को विस्तारित कर दिया है। अब स्टूडेंट्स 30 मई, 2021 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जो स्टूडेंट्स इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते हैं, वे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए, स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट, aictsd.com पर लॉगइन करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि इस प्रतियोगिता के तहत ऑनलाइन परीक्षा की तिथि भी आगे बढ़ा दी गई है। पूर्व कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा का आयोजन 10 जून, 2021 को किया जाना था। लेकिन, अब यह परीक्षा 30 जून, 2021 को आयोजित की जाएगी। कोविड-19 महामारी के कारण यह निर्णय लिया गया है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपने घर बैठे परीक्षा में भाग ले सकेंगे। परीक्षा के नतीजों की घोषणा 15 जुलाई, 2021 को की जाएगी।

    जानें योग्यता मानदंड और विजेताओं की चयन प्रक्रिया

    इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 10 वर्ष से 24 वर्ष तक की आयु वाले स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स आवेदन करने के पात्र हैं। विजेताओं के चयन के लिए पहले ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके आधार पर टॉप 20 स्टूडेंट्स का ऑनलाइन इंटरव्यू के लिए चयन होगा। इनमें से 3 स्टूडेंट्स को विजेता घोषित किया जाएगा। फर्स्ट प्राइज जीतने वाले कैंडिडेट को 1 लाख 50 हजार रूपये, सेकंड प्राइज में 50 हजार रूपये और थर्ड प्राइज जीतने वाले को 10 हजार रूपये दिए जाएंगे। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

    ये है परीक्षा पैटर्न

    ऑनलाइन परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप 30 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) शामिल होंगे। सभी प्रश्नों के लिए कुल 60 अंक निर्धारित होंगे। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को कुल 45 मिनट का समय दिया जाएगा। यहां स्टूडेंट्स को ध्यान देना होगा कि परीक्षा निगेटिव मार्किंग आधारित होगी। हर गलत आंसर के लिए 1 अंक काट लिया जाएगा। डिटेल जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।