Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 मार्च तक करें पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लि‍ए आवेदन, पढ़िए पूरी खबर

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 16 Mar 2019 05:58 PM (IST)

    उत्‍तराखंड के सरकारी एवं निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए ऑफलाइन आवेदन की तिथि 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है।

    31 मार्च तक करें पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लि‍ए आवेदन, पढ़िए पूरी खबर

    देहरादून, जेएनएन। प्रदेश के सरकारी एवं निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए ऑफलाइन आवेदन की तिथि 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है। पहले तिथि 15 मार्च तक निर्धारित थी। इच्छुक अभ्यर्थियों को फार्म भरने के लिए 15 दिनों का समय और मिल गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में पॉलीटेक्निक संस्थानों में कुल 20,990 सीटों पर दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जीप-2019) के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। अभ्यर्थी किसी भी राजकीय पॉलीटेक्निक में दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन  कर सकते हैं। प्रदेश में जीप का आयोजन 28 व 29 अप्रैल को होगा। संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र सामान्य वर्ग के लिए 800 रुपये व अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये में मिलेगा। प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रदेश के राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में कुल 5685 सीटें निर्धारित हैं। जबकि निजी क्षेत्र में कुल 14,940 सीटें हैं। राजकीय सहायता प्राप्त पॉलीटेक्निक संस्थानों में कुल 365 सीटें हैं। 

    इन शहरों में होगी प्रवेश परीक्षा 

    देहरादून, रुड़की, हरिद्वार, नई टिहरी, उत्तरकाशी, श्रीनगर, कोटद्वार, गौचर, रुद्रप्रयाग, काशीपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, लोहाघाट। 

    यह हैं परीक्षा की तिथियां 

    28 अप्रैल 2019: इंजीनियङ्क्षरग एंड टेक्नोलॉजी कोर्स और डिप्लोमा इन फार्मेसी। 

    29 अप्रैल 2019: होटल मैनजमेंट एंड कैटङ्क्षरग टेक्नोलॉजी, मॉडर्न ऑफिस मैनजमेंट एंड सेक्रेट्रियल प्रैक्टिस, पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, टेक्सटाइल डिजाइन, गारमेंट टेक्नोलॉजी, फैशन डिजाइनिंग, लेटरल एंट्री कोर्स। 

    यह भी पढ़ें: अनदेखी से नाराज छात्रों ने प्रशासनिक भवन में जड़ा ताला, अधिकारी रहे फंसे

    यह भी पढ़ें: श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में अब पीएचडी-एमफिल का पाठ्यक्रम भी

    comedy show banner