Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AISSEE Result 2022: अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी, 6वीं, 9वीं स्टूडेंट्स करें चेक

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 01 Mar 2022 04:16 PM (IST)

    एनटीए ने कक्षा 6वीं और 9वीं परीक्षा के लिए स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर रिलीज किया है। ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स इन कक्षाओं में शामिल हुए थे वे अपने अंक देख सकते हैं। यह जांचने के लिए छात्रों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।

    Hero Image
    AISSEE स्कोर कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। AISSEE 2022 score card Released: देश भर के सैनिक स्कूलों में 6वीं, 9वीं कक्षा में दाखिले के लिए AISSEE एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE 2022) के लिए स्कोर कार्ड जारी कर दिया है। एनटीए ने कक्षा 6वीं और 9वीं परीक्षा के लिए स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर रिलीज किया है। ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स इन कक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अपने अंक देख सकते हैं। यह जांचने के लिए छात्रों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। इसके अलावा, अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए हैं, जिनको फॉलो करके रिजल्ट देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AISSEE Result 2022: 6वीं, 9वीं कक्षा में दाखिले के लिए स्कोर करें चेक

    6वीं, 9वीं कक्षा में दाखिले के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद, होम पेज पर, 'AISSEE 2022 NTA Score card' लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, अब आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें। अब सिक्योरिटी पिन भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। NTA AISSEE स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसके बाद, AISSEE nta nic डाउनलोड करें और अपने अंकों की जांच कर लें और उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

    ये डिटेल्स होगी मेंशन

    कक्षा 6 और 9 के स्कोरकार्ड जांचन के लिए ये डिटेल्स होगी मेंशन

    छात्र का नाम

    पिता का नाम

    रोल नंबर

    कक्षा के लिए आवेदन किया

    माता का नाम

    कैटेगिरी

    विषयवार कुल सही उत्तर

    विषयवार प्राप्त अंक

    कुल प्राप्त अंक

    AISSEE 2022 परिणाम की स्थिति (योग्य / योग्य नहीं)

    हालांकि इसके पहले, NTA ने कक्षा 6 और 9 के लिए सैनिक स्कूल आंसर-की 2022 जारी की थी। छात्र इसे aissee.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते थे। NTA ने उत्तर कुंजी को चुनौती देने का विकल्प भी प्रदान किया। आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि छात्र 5 फरवरी, 2022 तक अपनी आपत्तियां जमा कर सकते हैं। इसके बाद, विशेषज्ञों द्वारा चुनौतियों का सत्यापन किया गया और फिर परिणामों को एक्सपर्ट द्वारा अंतिम रूप में दी गई आंसर-की के अनुसार जारी किया गया है।