ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जाम 2025 के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट आज, तुरंत कर लें अप्लाई, क्लास 6th एवं 9th में मिलेगा प्रवेश
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जाम (AISSEE 2025) के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट 13 जनवरी 2025 निर्धारित है। ऐसे में जो अभिभावक किसी कारणवश अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं वे जल्द से जल्द फॉर्म भर लें आज के बाद आवेदन विंडो बंद कर दी जाएगी। सैनिक स्कूल क्लास 6 एवं 9वीं के लिए प्रवेश परीक्षा तिथि जल्द ही घोषित होगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सैनिक स्कूल में कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज यानी 13 जनवरी 2025 निर्धारित है। ऐसे में जो जो अविभावक अपने बच्चों को सैनिक स्कूल में एडमिशन दिलाना चाहते हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जाम (AISSEE 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। आज के बाद एप्लीकेशन विंडो बंद हो जाएगी। आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/aissee पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके सीधे भरा जा सकता है।
योग्यता एवं उम्र सीमा
सैनिक स्कूल कक्षा 6 में प्रवेश के लिए छात्र का 5वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के साथ ही आयु 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा कक्षा 9 में प्रवेश के लिए छात्र का 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है और साथ ही उम्र 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 31 मार्च 2025 के अनुसार की जाएगी।
स्वयं कर सकते हैं आवेदन
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभिभावक स्वयं ही ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं, इससे आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से भी बच सकते हैं। आवेदन के लिए नीचे दी गई आसान स्टेप्स को फॉलो करें-
- ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जाम 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट aissee2025.ntaonline.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर न्यू कैंडिडेट रजिस्टर हियर लिंक पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरें और पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद फॉर्म में मांगी गई अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अब निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।
- अंत में फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।
आवेदन के साथ अवश्य जमा करें शुल्क
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ अभिभावक कैटेगरी के अनुसार निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें, बिना शुल्क के भरे गए फॉर्म स्वतः ही निरस्त हो जायेंगे। जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 800 रुपये का भुगतान करना होगा वहीं एससी/ एसटी के लिए एप्लीकेशन फीस 650 तय की गई है। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जा सकता है।
कब होगी परीक्षा
आपको बता दें पहले एनटीए की ओर से दोनों ही कक्षाओं के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 19 जनवरी 2025 को करवाया जाना था जिसमें अब बदलाव किया गया गया है। अब ब्रोशर में दी गई डिटेल के लिए मुताबिक एनटीए की ओर से प्रवेश परीक्षा की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।