Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AILET 2025 Admit Card: 28 नवंबर को जारी होंगे ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट एडमिट कार्ड, 8 Dec को होगी परीक्षा

    Updated: Wed, 20 Nov 2024 01:55 PM (IST)

    ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उसमे दी गई डिटेल्स को अच्छी तरह से चेक कर लें और समझ लें कि परीक्षा के दिन पर किन-किन निर्देशों का पालन करना है क्योंकि नियमों की अनदेखी करने वाले अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी। इसलिए कैंडिडेट्स इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें।

    Hero Image
    AILET 2025 Admit Card: nationallawuniversitydelhi.in पर जारी होंगे एडमिट कार्ड (Image-freepik)

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट एडमिट कार्ड 28 नवंबर, 2024 को जारी किए जाएंगे। हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जारी किए जाएंगे। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे-पंजीकरण आईडी और पासवर्ड जमा करना होगा। इसके बाद हॉल टिकट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, एनएलयू दिल्ली की ओर से जारी सूचना के अनुसार, परीक्षा का आयोजन 08 दिसंबर, 2024 को किया जाएगा। यह एग्जाम दोपहर 2 से 4 बजे तक संचालित की जाएगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर 28 नवंबर, 2024 को उपलब्ध कराए जाएंगे।

    AILET 2025 Exam Admit Card 2025: 1 अगस्त से शुरू हुई थी आवेदन की प्रक्रिया 

    (Image-freepik)

    ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्टएग्जाम के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 अगस्त, 2024 से शुरू हुई थी, जो कि 18 नवंबर, 2024 तक चली थी। 19 नवंबर, 2024 तक कैंडिडेट्स को फीस सबमिट करने का मौका मिला था। वहीं, अब एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकते हैं।

    How to Download AILET 2025 Admit Card: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

    ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाएं। यहां होमपेज पर उपलब्ध AILET 2025 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। लॉगिन क्रेडेंशियल सबमिट करें। AILET एडमिट कार्ड 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा। ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट एडमिट कार्ड टिकट देखें और डाउनलोड करें। अब परीक्षा के लिए सेव करके रख लें।

    AILET 2025 Exam Admit Card: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट एडमिट कार्ड में ये डिटेल्स होंगी मेंशन

    ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट एडमिट कार्ड में निम्नलिखित डिटेल्स शामिल होंगी- उम्मीदवार का नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, वर्ग, कोर्स का नाम - बीए एलएलबी, एलएलएम या पीएचडी, रोल नंबर और आवेदन संख्या, परीक्षा केंद्र विवरण, परीक्षा का नाम, समय और परीक्षा दिवस निर्देश शामिल होंगे।

    इन शहरों में होगी परीक्षा

    ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन बेंगलुरु, बिलासपुर (छत्तीसगढ़), भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कोचीन, कटक, देहरादून, दिल्ली, गांधीनगर, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, गुवाहाटी, हैदराबाद, जबलपुर, जयपुर, जम्मू में किया जाएगा। इनके अलावा, जोधपुर, कानपुर, कोलकाता, कोटा, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, पुणे, रायपुर, रांची, तिरुवनंतपुरम, शिमला, सिलीगुड़ी, वाराणसी और विशाखापत्तनम में भी यह एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा।