AILET 2024 Exam: कल है ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट एग्जाम, यहां चेक करें रिपोर्टिंग टाइम सहित अन्य निर्देश
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2024 (All India Law Entrance Test) एडमिट कार्ड एग्जाम के लिए एक अहम और अनिवार्य दस्तावेज है जो कि पहले जारी किए जा चुके हैं। अब कैंडिडेट्स को अपने साथ लेकर आने होंगे। इसके अलावा अभ्यर्थियों को इसके साथ एक वैलिड फोटोआईडी भी साथ लेकर आनी होगी। इसके बिना भी एग्जाम में एंट्री नहीं मिलेगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (All India Law Entrance Test, AILET Exam 2024) का आयोजन कल, 10 दिसंबर को किया जाएगा। बीए एलएलबी (ऑनर्स), एलएलएम और पीएचडी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) दिल्ली की ओर से एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 10 से 1 बजे तक दोपहर में आयोजित की जाएगी। एग्जाम पेन-पेपर मोड में कंडक्ट कराया जाएगा। परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी किए जा चुके हैं। वहीं, अब एनएलयू ( National Law University, NLU) की ओर से परीक्षा से जुड़े कुछ अन्य अहम निर्देश भी जारी किए गए हैं। आइए डालते हैं इन पर एक नजर।
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी पढ़ सकते हैं परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइन
(Image-freepik)
-NLU की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा।
- परीक्षार्थियों को को एग्जाम सेंटर के अंदर कम्युनिकेशन डिवाइज और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट-जैसे मोबाइल फोन, डिजिटल वॉच, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर और ईयरफोन जैसी किसी भी डिवाइस को लाने पर मनाही होगी।
- उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि AILET परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड एग्जाम के लिए एक अहम और अनिवार्य दस्तावेज है, जो कि पहले जारी किए जा चुके हैं। अब कैंडिडेट्स को अपने साथ लेकर आने होंगे। इसके अलावा, अभ्यर्थियों को इसके साथ एक वैलिड फोटोआईडी भी साथ लेकर आनी होगी। इसके बिना भी एग्जाम में एंट्री नहीं मिलेगी।
- अभ्यर्थियों को अपने साथ ब्लू/ब्लैक पेन, एडमिट कार्ड और उसके साथ वैलिड फोटोआईडी लेकर आनी की अनुमति होगी। इसके अलावा, उम्मीदवार पारदर्शी पानी की बोतल भी सेंटर पर लेकर जा सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि 1 बजे के बाद उन्हें एग्जाम में लिखने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।