AILET Registration 2024: कल तक करें ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन, 10 दिसंबर को होगी परीक्षा
AILET Registration 2024 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) द्वारा आयोजित होने वाली AILET परीक्षा के माध्यम से विभिन्न संस्थानों में बीए एलएलबी (ऑनर्स) एलएलएम और पीएचडी कार्यक्रमों में दाखिला मिलता है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाकर अप्लाई करना होगा। अंतिम तिथि के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। AILET 2024 Registration: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (All India Law Entrance Test, AILET) 2024) में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए अहम सूचना है। इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि कल यानी कि 15 नवंबर, 2023 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे कोशिश करें कि आज ही अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट https://nationallawuniversitydelhi.in पर जाकर आवेदन कर दें। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद फॉर्म में करेक्शन की प्रक्रिया शुरू होगी। अभ्यर्थी 14 से 15 नवंबर तक अपने आवेदन पत्र में करेक्शन कर सकेंगे।
AILET 2024 Registration: ये देनी होगी फीस
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/विदेशी नागरिकों/कश्मीरी प्रवासियों के लिए आवेदन शुल्क 3500 है। वहीं, एससी/एसटी और दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये होगा।
AILET 2024 Registration: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट फॉर्म भरने के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो
सबसे पहले उम्मीदवारों को एनएलयू दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर AILET नए रजिस्ट्रेशन लिंक का पता लगाएं और उस पर क्लिक करें। अब एक नया पेज दिखाई देगा।अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस एंटर करके पंजीकरण करें। अब निर्देशानुसार आवेदन पत्र पूरा करें और आवश्यक शुल्क का भुगतान करें। आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। अपना आवेदन जमा करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति प्रिंट करें।
AILET 2024: 20 नवंबर को जारी होंगे प्रवेश पत्र
ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट, AILET 2023 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 20 नवंबर को जारी किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 10 दिसंबर, 2023 को सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा। एंट्रेंस एग्जाम पेन और पेपर मोड में कराया जाएगा। बता दें कि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) द्वारा आयोजित होने वाली AILET परीक्षा के माध्यम से विभिन्न संस्थानों में बीए एलएलबी (ऑनर्स), एलएलएम और पीएचडी कार्यक्रमों में दाखिला मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।