Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIIMS NORCET 8: एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टार्ट, पात्रता, डेट्स सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक

    Updated: Tue, 25 Feb 2025 12:12 PM (IST)

    एम्स की ओर से Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET) 8 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू कर दी गई है जो 17 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा की तैयारियों में लगे हैं वे तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा के लिए प्रीलिम एग्जाम 12 अप्रैल 2025 को आयोजित किया जायेगा।

    Hero Image
    AIIMS NORCET 8 के लिए यहां से करें अप्लाई।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली की ओर से नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा (AIIMS NORCET 8) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया 24 फरवरी 2025 से शुरू कर दी गई है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 17 मार्च 2025 निर्धारित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महत्वपूर्ण तिथियां

    आवेदन शुरू होने की तिथि 24 फरवरी 2025
    एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 17 मार्च 2025
    Online (CBT) for Stage I NORCET Preliminary 12 अप्रैल 2025
    स्टेज 2 एग्जामिनेशन की तिथि 2 मई 2025

    योग्यता एवं मापदंड

    इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग उत्तीर्ण किया हो। इसके अलावा उम्मीदवारों का भारतीय या राज्य के नर्सिंग परिषद से नर्स एवं मिडवाइफ के तौर पर पंजीकृत होना आवश्यक है। अभ्यर्थी ने 50 बेड के हॉस्पिटल में 2 वर्ष तक कार्य किया हो। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गयी है। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

    इन स्टेप्स को फॉलो कर स्वयं भरें फॉर्म

    • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Important Announcements में Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test(NORCET-8) पर क्लिक करें।
    • अब नए पेज पर पहले आपको न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना है।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
    • अंत में निर्धारित एप्लीकेशन शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    एप्लीकेशन फीस

    इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल एवं ओबीसी वर्ग को 3000 रुपये जमा करना होगा वहीं एससी, एसटी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 2400 रुपये का भुगतान करना होगा। पीएच वर्ग के अभ्यर्थी इसमें शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें -  CSIR IITR Recruitment 2025: लखनऊ स्थित इस संस्थान में JSA पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका, इस डेट तक ऑनलाइन भर सकते हैं फॉर्म