AIIMS NExT 2023: नहीं देनी होगी मॉक नेशनल एग्जिट टेस्ट के लिए फीस, स्वास्थ्य मंत्रालय ने NMC को दिए निर्देश
AIIMS NExT 2023 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) से कहा है कि 2019 बैच के फाइनल-ईयर एमबीबीएस स्टूडेंट्स के लिए 28 जुलाई को होने वाले मॉक टेस्ट के लिए फीस न लें। NExT 2023 के मॉक प्रैक्टिस टेस्ट के लिए जनरल और OBC कैडिडेट्स से 2000 रुपये परीक्षा शुल्क लिया जा रहा है। वहीं SC ST और EWS उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 1000 रुपये है।

AIIMS NExT 2023: देश भर के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स कर रहे फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एमबीबीएस डिग्री उत्तीर्ण करने, पीजी दाखिले और मेडिकल प्रैक्टिस के लिए लागू किए गए नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) आयोजन से पहले इसके जुलाई 2023 में आयोजित किए जाने वाले मॉक टेस्ट के लिए ली जा रही एग्जाम फीस को माफ करने के निर्देश दिए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआइ के एक अपडेट के मुताबिक मंत्रालय ने नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) से कहा है कि 2019 बैच के फाइनल-ईयर एमबीबीएस स्टूडेंट्स के लिए 28 जुलाई को होने वाले मॉक टेस्ट के लिए फीस न लें।
बता दें कि एनएमसी की तरफ से एम्स दिल्ली द्वारा NExT 2023 के मॉक प्रैक्टिस टेस्ट के लिए आवेदन 28 जून से आमंत्रित किए जा रहे हैं और इस परीक्षा के लिए 10 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत जनरल और OBC कैडिडेट्स से 2000 रुपये परीक्षा शुल्क लिया जा रहा है। वहीं SC, ST और EWS उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 1000 रुपये लिया जा रहा है। हालांकि, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए पहले से ही कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जा रहा है।
एम्स दिल्ली द्वारा जारी NExT 2023 के मॉक प्रैक्टिस टेस्ट के शेड्यूल के अनुसार सोमवार की शाम 5 बजे तक आवेदन के बाद उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन स्टेटस 11 जुलाई से देख पाएंगे और किसी भी प्रकार की त्रुटि की स्थिति में इसमें 12 जुलाई तक सुधार कर लेना होगा। इसके बाद संस्थान द्वारा उम्मीदवारों के फाइनल अप्लीकेशन स्टेटस 13 जुलाई को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड 21 जुलाई से डाउनलोड कर सकेंगे और कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित किए जाने वाले NExT 2023 के मॉक प्रैक्टिस टेस्ट में 28 जुलाई को सम्मिलित हो सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।